दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित को दिल्ली चुनाव आयोग ने कथित तौर पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में नोटिस भेजा है. उन्हें यह नोटिस बिना अनुमति पदयात्रा निकालने पर भेजा गया है.
पूर्वी दिल्ली के चुनाव अधिकारी निहारिका राय ने बिना संबंधित अधिकारी के अनुमति से 100 समर्थकों के साथ पैदल मार्च निकालने पर नोटिस जारी किया. गीता कालोनी पुलिस से रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद राय ने नोटिस जारी किया.
नोटिस में कहा गया है कि, ‘एसएचओ गीता कालोनी ने पूर्वी दिल्ली के सांसद संदीप दीक्षित के खिलाफ शिकायत की कि उन्होंने छह मार्च को दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर चुनाव अधिकारी की अनुमति प्राप्त किये बिना ही पदयात्रा निकाली थी.’
इस क्षेत्र के फ्लाइंग स्कावाड ने रिपोर्ट के साथ सीडी भेजी थी. चुनाव अधिकारी ने दीक्षित को उपस्थित होकर उल्लंघन का जवाब देने का निर्देश दिया है और ऐसा नहीं करने पर माना जायेगा कि उन्हें कुछ नहीं कहना है और विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. आदर्श चुनाव आचार संहिता लोकसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा के बाद से ही लागू हो गई है.