किरण बेदी के बीजेपी में शामिल होने के बाद से इस मसले पर बयानबाजी का दौर जारी है. किरण बेदी से नाराजगी के सवाल पर RSS ने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी का सीएम उम्मीदवार कौन होगा, यह खुद पार्टी को ही तय करना है. किरण बेदी के बारे में 10 दिलचस्प बातें...
किरण बेदी के बीजेपी में शामिल होने और सीएम पद के लिए उनकी संभावित उम्मीदवारी के बारे में सवाल पर RSS के प्रवक्ता राजीव तुली ने कहा, 'बीजेपी किस प्रदेश में किसे अपना सीएम उम्मीदवार बनाना चाहती है, यह उसका अंदरूनी मामला है. इसमें संघ का कोई दखल नहीं होता है.'
BJP's internal matter who they want as their CM candidate in any state, Sangh doesnt interfere: Rajeev Tuli (Spox, RSS) on Kiran Bedi
— ANI (@ANI_news) January 17, 2015
राजीव तुली ने कहा कि जब बीजेपी को गाइडेंस की जरूरत होती है, तब वह RSS से सलाह मांगती है.
इससे पहले, मीडिया में ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि किरण बेदी को दिल्ली में 'बीजेपी का चेहरा' बनाए जाने से संघ प्रमुख मोहन भागवत नाराज हैं. बहरहाल, RSS ने बयान जारी करके इस मसले पर पल्ला झाड़ने की कोशिश की है.
गौरतलब है कि किरण बेदी दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही हैं. बहुत जल्द कई विधानसभा सीटों के लिए उनका तूफानी चुनाव प्रचार अभियान शुरू होने वाला है. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि बेदी किस सीट से चुनाव लड़ेंगी. साथ ही बीजेपी ने अभी किसी को सीएम के तौर पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.