scorecardresearch
 

किरण बेदी से नाराजगी की बात पर RSS की सफाई, 'BJP के अंदरूनी मामले में कोई दखल नहीं'

किरण बेदी के बीजेपी में शामिल होने के बाद से इस मसले पर बयानबाजी का दौर अभी भी जारी है. किरण बेदी से नाराजगी के सवाल पर RSS ने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी का सीएम उम्मीदवार कौन होगा, यह खुद पार्टी को ही तय करना है.

Advertisement
X

किरण बेदी के बीजेपी में शामिल होने के बाद से इस मसले पर बयानबाजी का दौर जारी है. किरण बेदी से नाराजगी के सवाल पर RSS ने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी का सीएम उम्मीदवार कौन होगा, यह खुद पार्टी को ही तय करना है. किरण बेदी के बारे में 10 दिलचस्प बातें...

Advertisement

किरण बेदी के बीजेपी में शामिल होने और सीएम पद के लिए उनकी संभावित उम्मीदवारी के बारे में सवाल पर RSS के प्रवक्ता राजीव तुली ने कहा, 'बीजेपी किस प्रदेश में किसे अपना सीएम उम्मीदवार बनाना चाहती है, यह उसका अंदरूनी मामला है. इसमें संघ का कोई दखल नहीं होता है.'

राजीव तुली ने कहा कि जब बीजेपी को गाइडेंस की जरूरत होती है, तब वह RSS से सलाह मांगती है.

इससे पहले, मीडिया में ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि किरण बेदी को दिल्ली में 'बीजेपी का चेहरा' बनाए जाने से संघ प्रमुख मोहन भागवत नाराज हैं. बहरहाल, RSS ने बयान जारी करके इस मसले पर पल्ला झाड़ने की कोश‍िश की है.

गौरतलब है कि किरण बेदी दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही हैं. बहुत जल्द कई विधानसभा सीटों के लिए उनका तूफानी चुनाव प्रचार अभ‍ियान शुरू होने वाला है. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि बेदी किस सीट से चुनाव लड़ेंगी. साथ ही बीजेपी ने अभी किसी को सीएम के तौर पर उम्मीदवार घोष‍ित नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement