scorecardresearch
 

संगमा, माकन, संदीप, मीनाक्षी, आशुतोष और शॉटगन ने भरा पर्चा

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा ने छह साल की खामोशी के बाद आज चुनावी मुकाबले में प्रवेश किया. संगमा, बीजेपी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आज पर्चा भरा.

Advertisement
X
शत्रुघ्‍न सिन्‍हा
शत्रुघ्‍न सिन्‍हा

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा ने छह साल की खामोशी के बाद आज चुनावी मुकाबले में प्रवेश किया. संगमा, बीजेपी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आज पर्चा भरा.

Advertisement

बीजेपी नेता शत्रुघ्‍न सिन्हा ने बिहार की पटना साहिब सीट के लिए नामांकन पत्र भरा लेकिन इस दौरान हिंसा हो गई. नामांकन के लिए जा रहे अभिनेता से नेता बने सिन्हा को काले झंडे दिखाने वाले युवकों को उनके समर्थकों ने पीट दिया.

दिल्ली में आज कई नामचीन लोगों ने पर्चा भरा. कांग्रेस के अजय माकन और संदीप दीक्षित, बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी और पत्रकार से नेता बने आप के आशुतोष ने अपने अपने पर्चे भरे.

नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष संगमा व्हील चेयर पर पर्चा भरने आए. वह मेघालय में परंपरागत तूरा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं. इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व उन्होंने चार दशक से अधिक समय तक किया.

मौजूदा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री विन्सेंट एच पाला ने शिलांग सीट से नामांकन पत्र भरा. वह कांग्रेस उम्मीदवार हैं. कांग्रेस महासचिव और पार्टी के संचार विभाग के अध्यक्ष माकन ने आज सबसे पहले पर्चा भरा. उसके बाद मीनाक्षी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. दोनों ही नई दिल्ली क्षेत्र से आमने सामने हैं.

Advertisement

इसी क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के आशीष खेतान भी मुकाबले में हैं. वह कल ही पर्चा भर चुके हैं. पत्रकार से नेता बने आशुतोष ने चांदनी चौक सीट के लिए पर्चा भरा. उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के कपिल सिब्बल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हषर्वर्धन से है.

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित पूर्वी दिल्ली से मैदान में हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के महेश गिरि और आप के राजमोहन गांधी से है. उत्तर प्रदेश में पूर्व सेना प्रमुख और बीजेपी उम्मीदवार वीके सिंह ने गाजियाबाद सीट के लिए पर्चा दाखिल किया. उनका मुकाबला कांग्रेस के राज बब्बर और आप की शाजिया इल्मी से है.

सात बार कांग्रेस सांसद रहे विलास मुत्तेमवार और पूर्व मंत्री मुकुल वासनिक ने भी क्रमश: नागपुर और रामटेक से नामांकन पत्र दाखिल किया. असम में केंद्रीय मंत्री पबन सिंह घटोवार ने डिब्रूगढ़ से और रानी नराह ने लखीमपुर से पर्चा भरा है.

असम में पहले चरण में जिन प्रमुख हस्तियों का भविष्य तय हो जाएगा, उनमें मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के पुत्र गौरव (कालियाबोर) और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीके हाण्डिक (जोरहट) शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement