पहलवान से एक्टर बने संग्राम सिंह इस हफ्ते अचानक हरियाणा के अपने गांव मदीना पहुंचे. संग्राम गांव सिर्फ अपने परिवार से मिलने हीं नहीं आए थे बल्कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए लोगों को जागरूक करने के मिशन पर निकले है. अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक संग्राम अपने लोगों से वोट करने और खासकर सही लोगों को वोट करने को कहेंगे.
आजकल हर पार्टी स्टार कैंपेनर से चुनाव प्रचार करवाती है तो क्या संग्राम भी किसी खास दल के लिए प्रचार करेंगे? ये पूछे जाने पर संग्राम ने इनकार करते हुए कहा 'नहीं जी मुझे राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. हरियाणवी होकर मुझे लगा मेरा फर्ज है कि मैं अपने लोगों को बताऊं कि क्या सही है क्या गलत है.' संग्राम ने इसके बाद कहा कि उन्हें एक पार्टी ने प्रचार के लिए 70 लाख की पेशकश भी की थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.
बिग बॉस में नजर आ चुके संग्राम ने कहा कि वो लोगों से मिलेंगे और उनसे बात कर समझाएंगे कि चुनाव में गलत तरीकों का इस्तेमाल ना तो करो ना ही करने दो. एक वाकये का जिक्र करते हुए संग्राम ने बताया 'मैं कुछ लोगों से बात कर रहा था इतने में मैने देखा कुछ लोग पैसों की माला लेकर जा रहें थे. मैने उनसे पूछा किसी की शादी है क्या तो उन्होंने बताया कि ये इलेक्शन के लिए खास पैसों की माला बिक रही है.'