असम विधानसभा चुनाव के लिए असम गण परिषद ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया है. लंबे समय लगाए जा रहे कयासों के बीच बीजेपी-एजीपी गठबंधन का बुधवार को ऐलान कर दिया गया. सीटों के बंटवारे पर फैसला बाद में किया जाएगा.
कुछ दिनों में होगा सीटों का बंटवारा
बीजेपी की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल और एजीपी के अध्यक्ष अतुल बोरा ने संयुक्त बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. दोनों ने कहा कि असम विधानसभा चुनाव के लिए हमारा गठबंधन तय हो गया है. आगले कुछ देनों में हम सीटों के बंटवारे को भी निश्चित कर लेंगे. दोनों नेताओं ने कहा कि गठबंधन असम में अगली सरकार बनाने जा रही है.
BJP and AGP have decided to contest together, we have to remove Congress for welfare of Assam-Sarbananda Sonowal,BJP pic.twitter.com/5zNJKKaf5T
— ANI (@ANI_news) March 2, 2016
आडवाणी से मिले थे प्रफुल्ल महंत
इससे पहले एजीपी के सीनियर नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की अटकलों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी की ओर से कोई ठोस प्रस्ताव आता है तो हम विचार कर सकते हैं. 63 साल के महंत ने बीते दिनों दिल्ली में बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की थी. महंत ने बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और महासचिव राम माधव से भी मुलाकात की.