scorecardresearch
 

काट कलेजा दिल्ली... से किरण को सुकून दिलाएंगे ये गाने

रुझानों के बाद बीजेपी की हार और किरण बेदी के मुख्यमंत्री बनने का सपना चकनाचूर होने पर सुनिए उन गानों को, जो देंगे किरण बेदी के दिल को सुकून.

Advertisement
X
किरण बेदी के दोस्त बने ये गाने
किरण बेदी के दोस्त बने ये गाने

विधानसभा चुनाव का परिणाम आते ही दिल्ली में बीजेपी की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी के चेहरे पर मायूसी सी है. किरण बेदी ने उम्मीद जताई थी कि उन्हें दिल्ली में सीएम की कुर्सी पर चाव से बैठने को मिलेगा. लेकिन हाय री किस्मत. कभी भी किसी को भी धोखा दे सकती है. लेकिन दुख की घड़ी में हमारा सबसे अच्छा अगर कोई समझ सकता है तो वो हैं गाने और गानों के बोल.

Advertisement

रुझानों के बाद बीजेपी की हार और किरण बेदी के मुख्यमंत्री बनने का सपना चकनाचूर होने पर सुनिए उन गानों को, जो देंगे किरण बेदी के दिल को सुकून.

1. मेरा काट कलेजा दिल्ली

2. सुन रहा है न तू, रो रही हूं मैं

3. चार दिनों का प्यार और रब्बा लंबी जुदाई

4. दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है

5.क्यों किसी को वफा के बदले वफा नहीं मिलती

(यह महज एक व्यंग्य है. इसका हकीकत से कोई लेना देना नहीं है.)

Advertisement
Advertisement