scorecardresearch
 

AAP का आरोप, बिजली के मीटर लगाने वाली कंपनियों के मालिक हैं BJP के सतीश उपाध्याय

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी के नेताओं और बिजली कंपनियों के बीच साठगांठ का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और पार्टी नेता आशीष सूद की बिजली कंपनियों से साठगांठ है.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal, Satish Upadhyay
Arvind Kejriwal, Satish Upadhyay

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी के नेताओं और बिजली कंपनियों के बीच साठगांठ का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और पार्टी नेता आशीष सूद की बिजली कंपनियों से साठगांठ है. आम आदमी पार्टी ने इससे जुड़े दस्तावेज भी पेश किए हैं और उन्हें ऑनलाइन उपलब्ध कराया है.

Advertisement

AAP ने इस लिंक पर ये दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं. https://app.box.com/s/avwcrnd2j8jnxfyryuvw/1/2947366259

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली के मीटर लगाने और बदलने वाली 6 कंपनियों के मालिक सतीश उपाध्याय हैं. ये सभी कंपनियां बिजली कंपनियों के साथ काम करती हैं. यह हितों के टकराव का मामला है और इस पर उन्हें सफाई देनी चाहिए.

केजरीवाल ने कहा कि अपनी 49 दिनों की सरकार के दौरान उन्होंने बिजली कंपनियों के ऑडिट का आदेश दिया था. लेकिन इस पर कंपनियों ने सहयोग देने से इनकार कर दिया, इसके बावजूद बीजेपी ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया. केजरीवाल ने सवाल पूछा है कि चुनाव के बाद जब सतीश उपाध्याय और आशीष सूद विपक्ष में बैठेंगे तो वह बिजली कंपनियों के ऑडिट में सहयोग करेंगे या अड़चनें पैदा करेंगे.

केजरीवाल ने बीजेपी को सांप्रदायिक हिंसा के आरोपों के बहाने भी घेरा है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कभी सांप्रदायिक हिंसा नहीं हुई लेकिन पिछले कुछ महीनों में बीजेपी आग भड़काने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement