आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी के नेताओं और बिजली कंपनियों के बीच साठगांठ का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और पार्टी नेता आशीष सूद की बिजली कंपनियों से साठगांठ है. आम आदमी पार्टी ने इससे जुड़े दस्तावेज भी पेश किए हैं और उन्हें ऑनलाइन उपलब्ध कराया है.
AAP ने इस लिंक पर ये दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं. https://app.box.com/s/avwcrnd2j8jnxfyryuvw/1/2947366259
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली के मीटर लगाने और बदलने वाली 6 कंपनियों के मालिक सतीश उपाध्याय हैं. ये सभी कंपनियां बिजली कंपनियों के साथ काम करती हैं. यह हितों के टकराव का मामला है और इस पर उन्हें सफाई देनी चाहिए.
Satish Upadhyay owns 6 companies. All work with power discoms. He should come clean on the conflict of interest.
#BJPPowerCompaniesNexus
— Aam Aadmi Party (@AamAadmiParty) January 14, 2015
केजरीवाल ने कहा कि अपनी 49 दिनों की सरकार के दौरान उन्होंने बिजली कंपनियों के ऑडिट का आदेश दिया था. लेकिन इस पर कंपनियों ने सहयोग देने से इनकार कर दिया, इसके बावजूद बीजेपी ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया. केजरीवाल ने सवाल पूछा है कि चुनाव के बाद जब सतीश उपाध्याय और आशीष सूद विपक्ष में बैठेंगे तो वह बिजली कंपनियों के ऑडिट में सहयोग करेंगे या अड़चनें पैदा करेंगे.
केजरीवाल ने बीजेपी को सांप्रदायिक हिंसा के आरोपों के बहाने भी घेरा है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कभी सांप्रदायिक हिंसा नहीं हुई लेकिन पिछले कुछ महीनों में बीजेपी आग भड़काने की कोशिश कर रही है.