scorecardresearch
 

कांग्रेस छोड़कर सतपाल महाराज बीजेपी में शामिल, बूटा सिंह ने थामा सपा का दामन

कांग्रेस पार्टी के लिए शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे बन कर आया क्योंकि इस दिन दो बड़े नेताओं इसका दामन छोड़ दिया. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को एक झटका देते हुए उत्तराखंड के शक्तिशाली नेता और लोकसभा सदस्य सतपाल महाराज ने कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी का हाथ थाम लिया है. वहीं दूसरी ओर देश के पूर्व गृह मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे बूटा सिंह ने भी पार्टी छोड़ दी है और अब वो समाजवादी पार्टी की तरफ से राजस्थान की जालौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
X
बीजेपी में शामिल हुआ सतपाल महाराज
बीजेपी में शामिल हुआ सतपाल महाराज

कांग्रेस पार्टी के लिए शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे बन कर आया क्योंकि इस दिन दो बड़े नेताओं इसका दामन छोड़ दिया. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को एक झटका देते हुए उत्तराखंड के शक्तिशाली नेता और लोकसभा सदस्य सतपाल महाराज ने कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी का हाथ थाम लिया है. वो पिछले 20 साल से कांग्रेस के सदस्य थे. वहीं दूसरी ओर देश के पूर्व गृह मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे बूटा सिंह ने भी पार्टी छोड़ दी है और अब वो समाजवादी पार्टी की तरफ से राजस्थान की जालौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा पार्टी मुख्यालय में सतपाल महाराज को पार्टी में शामिल करने की औपचारिकता पूरी किए जाने के बाद सतपाल महाराज ने गुजरात के मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने पर नरेन्द्र मोदी ‘भारत को चीन से आगे ले जाएंगे.’ इस राजनीतिक और आध्यात्मिक नेता का नाम सतपाल सिंह रावत है लेकिन अपने प्रशंसकों में वह सतपाल महाराज के रूप से जाने जाते हैं.

उनकी पत्नी अमृता रावत उत्तराखंड विधानसभा में कांग्रेस की विधायक हैं. उत्तराखंड में सतपाल महाराज का अच्छा प्रभाव माना जाता है. सतपाल महाराज पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के पौड़ी चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर जीते थे.

बताया जाता है कि उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र से उम्मीदवारों के चयन में अपनी बात नहीं माने जाने से वह कांग्रेस आलाकमान से नाराज थे.

Advertisement

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाल ही में उनसे मुलाकात करके उन्हें मनाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी. वह रावत के मुख्यमंत्री बनने से भी खुश नहीं थे. कहा जाता है कि वह खुद इस कुर्सी की इच्छा रखते थे.

राजीव गांधी मंत्रिमंडल में गृह मंत्री थे बूटा सिंह
कद्दावर नेता बूटा सिंह राजीव गांधी की सरकार में वर्ष 1984 से 1986 तक कृषि मंत्री और 1986 से 1989 तक गृह मंत्री रहे सिंह वर्ष 1962 से 2004 के बीच आठ बार लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. जालंधर के मूल निवासी सिंह वर्ष 2004 से 2006 तक बिहार के राज्यपाल रहे. साथ ही वह वर्ष 2007 से 2010 तक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Advertisement
Advertisement