आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल अलग-अलग तस्वीरें दिखा रहे हैं, लेकिन सट्टा बाजार की मानें तो कमल का पलड़ा सबसे भारी है. सटोरियों ने चार राज्यों दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी पर दांव लगाया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बारे में वे उदासीन हैं.
इस समय सट्टा बाज़ार काफी गर्म हो रहा है और रेट खुले तौर पर सामने आ चुके हैं. दिल्ली से 60 किलोमीटर दूर हापुड़ अवैध सट्टे का बड़ा अड्डा है. मेल टुडे की एक टीम ने वहां के सिटी प्लाजा मार्केट का दौरा किया. यहां से ही चार सटोरिये पकड़े गए थे. टीम ने वहां के वायदा बाज़ार का भी दौरा किया जो इस इलाके का सबसे बड़ा केंद्र है. वहां के कुछ स्थानीय संपर्क सूत्रों के जरिये ही हमारी टीम ने सट्टा बाजार की गतिविधियों और रेट का पता लगाया.
चारों राज्यों में BJP को हावी मान रहे हैं सटोरिए
एक सटोरिये ने बताया कि चारों राज्यों में चुनाव के रिजल्ट के बारे में भविष्यवाणी आ चुकी है. उसके हिसाब से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की वापसी तय है जबकि दिल्ली और राजस्थान में बीजेपी कांग्रेस की मुकाबले मजबूत बताई जाती है.
बीजेपी के लिए रुपये पर 80 पैसे का भाव
बीजेपी पर 80 पैसे का भाव है जबकि कांग्रेस पर 1.25 रुपए. सटोरिये ने बताया कि अगर आप बीजेपी की जीत पर एक रुपए का सट्टा लगाते हैं तो आपको उसके जीतने पर 80 पैसे मिलेंगे लेकिन कांग्रेस की जीत पर 1.25 रुपए.
सटोरिये ने यह भी बताया है कि रेट खुल चुके हैं और ये हर रोज बदलते जाएंगे. 8 तारीख को जब काउंटिंग होगी तब ये बंद हो जाएंगे. उसने कहा कि एक्जिट पोल राजनीतिक परिणामों के मूड के बारे में बताते हैं और हमें लगता है कि स्थितियां बीजेपी के पक्ष में जा रही हैं. बाद में यह बीजेपी के लिए 50 पैसे और कांग्रेस के लिए 1.50 रुपए हो जाएंगी.
बड़े पैमाने पर लग रहा है पैसा
सटोरियों ने बताया कि यहां इस खेल के चार-पांच बड़े खिलाड़ी हैं. पुलिस ने दांव लगवाने वाले चार लोगों को पकड़ा है. इस वजह से कुछ यहां से दिल्ली और आस-पास शिफ्ट कर गए हैं और वहां से ऑपरेट कर रहे हैं. व्यापारी इन सटोरियों के जरिये ही पैसे लगा रहे हैं.
एक अन्य सटोरिये ने बताया कि बड़े खिलाड़ियों का नेटवर्क मुंबई, जयपुर जैसे बड़े शहरों तक फैला हुआ है. वे अब इंटरनेट और मोबाइल फोन के जरिये एक दूसरे से संपर्क करते रहते हैं. उसने यह भी बताया कि पुलिस से बचने के लिए वे अपने नंबर जल्दी-जल्दी बदलते रहते हैं.
उन्होंने बताया कि दिल्ली के व्यापारिक क्षेत्रों जैसे करोल बाग और राजौरी गार्डन अवैध सट्टे के बड़े केंद्र हैं. इन इलाकों में कई थोक विक्रेता सट्टे का कारोबार चलाते हैं. उनके आदमी चारों ओर फैले रहते हैं और पुलिस वगैरह की सूचना देते रहते हैं.