scorecardresearch
 

दिल्ली चुनाव: सट्टा बाजार में BJP का पलड़ा भारी, AAP को 4-5 सीटें

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल अलग-अलग तस्वीरें दिखा रहे हैं, लेकिन सट्टा बाजार की मानें तो कमल का पलड़ा सबसे भारी है. सटोरियों ने चार राज्यों दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी पर दांव लगाया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बारे में वे उदासीन हैं.

Advertisement
X
सटोरियों का दांव BJP  पर
सटोरियों का दांव BJP पर

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल अलग-अलग तस्वीरें दिखा रहे हैं, लेकिन सट्टा बाजार की मानें तो कमल का पलड़ा सबसे भारी है. सटोरियों ने चार राज्यों दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी पर दांव लगाया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बारे में वे उदासीन हैं.

Advertisement

इस समय सट्टा बाज़ार काफी गर्म हो रहा है और रेट खुले तौर पर सामने आ चुके हैं. दिल्ली से 60 किलोमीटर दूर हापुड़ अवैध सट्टे का बड़ा अड्डा है. मेल टुडे की एक टीम ने वहां के सिटी प्लाजा मार्केट का दौरा किया. यहां से ही चार सटोरिये पकड़े गए थे. टीम ने वहां के वायदा बाज़ार का भी दौरा किया जो इस इलाके का सबसे बड़ा केंद्र है. वहां के कुछ स्थानीय संपर्क सूत्रों के जरिये ही हमारी टीम ने सट्टा बाजार की गतिविधियों और रेट का पता लगाया.

चारों राज्यों में BJP को हावी मान रहे हैं सटोरिए
एक सटोरिये ने बताया कि चारों राज्यों में चुनाव के रिजल्ट के बारे में भविष्यवाणी आ चुकी है. उसके हिसाब से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की वापसी तय है जबकि दिल्ली और राजस्थान में बीजेपी कांग्रेस की मुकाबले मजबूत बताई जाती है.

Advertisement

बीजेपी के लिए रुपये पर 80 पैसे का भाव
बीजेपी पर 80 पैसे का भाव है जबकि कांग्रेस पर 1.25 रुपए. सटोरिये ने बताया कि अगर आप बीजेपी की जीत पर एक रुपए का सट्टा लगाते हैं तो आपको उसके जीतने पर 80 पैसे मिलेंगे लेकिन कांग्रेस की जीत पर 1.25 रुपए.

सटोरिये ने यह भी बताया है कि रेट खुल चुके हैं और ये हर रोज बदलते जाएंगे. 8 तारीख को जब काउंटिंग होगी तब ये बंद हो जाएंगे. उसने कहा कि एक्जिट पोल राजनीतिक परिणामों के मूड के बारे में बताते हैं और हमें लगता है कि स्थितियां बीजेपी के पक्ष में जा रही हैं. बाद में यह बीजेपी के लिए 50 पैसे और कांग्रेस के लिए 1.50 रुपए हो जाएंगी.

 'दिल्ली में AAP को 4-5 सीटें'
सट्टा बाजार में दांव लगाने वाले अंदाजा लगा रहे हैं कि दिल्ली में बीजेपी को 35 से 37 सीटें मिल सकती हैं. मध्य प्रदेश में उसे 129 से 131 सीटें मिल सकती हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 46 से 48 सीटें मिल सकती हैं. राजस्थान के बारे में सटोरियों का कहना है कि बीजेपी को वहां 115 से 117 सीटें मिल सकती हैं. उसका कहना है कि दिल्ली में कांग्रेस को 23 से 25 सीटें मिल सकती हैं. बहुचर्चित आम आदमी पार्टी के बारे में उसका कहना है कि उसे सिर्फ 4 से 5 सीटें मिल सकती हैं.

 

Advertisement

बड़े पैमाने पर लग रहा है पैसा
सटोरियों ने बताया कि यहां इस खेल के चार-पांच बड़े खिलाड़ी हैं. पुलिस ने दांव लगवाने वाले चार लोगों को पकड़ा है. इस वजह से कुछ यहां से दिल्ली और आस-पास शिफ्ट कर गए हैं और वहां से ऑपरेट कर रहे हैं. व्यापारी इन सटोरियों के जरिये ही पैसे लगा रहे हैं.

 एक अन्य सटोरिये ने बताया कि बड़े खिलाड़ियों का नेटवर्क मुंबई, जयपुर जैसे बड़े शहरों तक फैला हुआ है. वे अब इंटरनेट और मोबाइल फोन के जरिये एक दूसरे से संपर्क करते रहते हैं. उसने यह भी बताया कि पुलिस से बचने के लिए वे अपने नंबर जल्दी-जल्दी बदलते रहते हैं.

उन्होंने बताया कि दिल्ली के व्यापारिक क्षेत्रों जैसे करोल बाग और राजौरी गार्डन अवैध सट्टे के बड़े केंद्र हैं. इन इलाकों में कई थोक विक्रेता सट्टे का कारोबार चलाते हैं. उनके आदमी चारों ओर फैले रहते हैं और पुलिस वगैरह की सूचना देते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement