scorecardresearch
 

कांग्रेस ने पूछा, उमर अब्‍दुल्‍ला ने श्रीनगर में बैठे-बैठे कैसे देख ली मोदी लहर?

चुनावी मौसम में बनते-बिगड़ते रिश्‍तों की बानगी जम्‍मू-कश्‍मीर तक पहुंच गई है. बीते दिनों कांग्रेस की सहयोगी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के नेता और प्रदेश के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला के मोदी लहर की बात कांग्रेस को चुभ गई है. पार्टी प्रवक्‍ता सत्‍यव्रत चतुर्वेदी ने आखिरकार उमर से पूछ ही लिया कि जब वो कश्‍मीर से बाहर निकले ही नहीं तो मोदी लहर को कैसे देख लिया.

Advertisement
X
उमर अब्‍दुल्‍ला की फाइल फोटो
उमर अब्‍दुल्‍ला की फाइल फोटो

चुनावी मौसम में बनते-बिगड़ते रिश्‍तों की बानगी जम्‍मू-कश्‍मीर तक पहुंच गई है. बीते दिनों कांग्रेस की सहयोगी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के नेता और प्रदेश के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला के मोदी लहर की बात कांग्रेस को चुभ गई है. पार्टी प्रवक्‍ता सत्‍यव्रत चतुर्वेदी ने आखिरकार उमर से पूछ ही लिया कि जब वो कश्‍मीर से बाहर निकले ही नहीं तो मोदी लहर को कैसे देख लिया.

Advertisement

दरअसल, जबसे उमर ने मोदी लहर से संबंधित बयान दिया है कांग्रेस पार्टी को अंदर ही अंदर यह बात चुभ रही है. हालांकि न तो सोनिया गांधी और न ही राहुल गांधी ने इस ओर कोई टिप्‍पणी की है, लेकिन पटना में एक कार्यक्रम के दौरान सत्‍यव्रत चतुर्वेदी ने उमर अब्‍दुल्‍ला से पूछा कि आखिर जब उन्‍होंने देश घूमा नहीं और कश्‍मीर से बाहर नहीं निकले तो श्रीनगर में बैठे-बैठे उन्‍हें मोदी की लहर कहां दिख गई.

कार्यक्रम के दौरान सत्‍यव्रत उमर अब्‍दुल्‍ला के उस बयान से आहत दिखे जिसमें उन्‍होंने देश में मोदी की लहर होने की बात कबूल की थी.

Advertisement
Advertisement