केंद्रीय उर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2014 में सत्ता में वापसी करेगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
चुनाव प्रचार में यहां आये सिंधिया ने कहा, ‘कांग्रेस सोनिया गांधी के नेतृत्व में 2014 में सत्ता में लौटेगी और मेरी इच्छा है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे.’
चौरीआसी जहां कई मराठी भाषी मतदाता भी रहते हैं, वहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये उन्होंने मराठी भाषा का भी प्रयोग किया.
उन्होंने कहा, ‘इन चुनावों से गुजरात का भविष्य तय होगा.’
उन्होंने यह भी कहा कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहते हैं कि गुजरात पिछले 100 सालों से विकास कर रहा है. मोदी ने कुछ बड़ा विकास नहीं किया है.