बिहार विधानसभा के द्वितीय चरण के चुनाव के तहत छह जिलों के 45 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 24 अक्तूबर को होने वाले मतदान के लिए मुजफ्फरपुर को छोड़कर अन्य जिलों में चुनाव सामग्री का वितरण कर दिया गया.
बिहार के छह जिलों मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, दरभंगा और समस्तीपुर के 45 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आगामी 24 अक्टूबर को मतदान होना है जिसमें मुजफ्फरपुर के 11 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.
इन छह जिलों में मुजफ्फरपुर को छोड़कर बाकी अन्य जिलों में चुनाव सामग्री का वितरण शुक्रवार को कर दिया गया लेकिन मुजफ्फरपुर में चुनाव सामग्री लेने पहुंचे मतदानकर्मियों को प्रशासन द्वारा शनिवार की सुबह चुनाव सामग्री दिए जाने की बात कही गई.
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी आनंद किशोर ने मतदानकर्मियों को चुनाव सामग्री न दिए जाने की वजह मतदानकर्मियों द्वारा चुनाव सामग्री लेकर अपने घर न जाकर सीधे मतदान केंद्र पहुंचना सुनिश्चित करना बताया.