scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण की वोटिंग गुरुवार को

महाराष्ट्र की 19 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को वोटिंग होगा और करीब 3.25 करोड़ मतदाता केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे सहित 358 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

महाराष्ट्र की 19 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को वोटिंग होगा और करीब 3.25 करोड़ मतदाता केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे सहित 358 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

Advertisement

पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और कोंकण सीटों के करीब 3,24,27,558 मतदाता राज्य में लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के दौरान गुरुवार को वोटिंग करेंगे. स्वतंत्र और निष्पक्ष वोटिंग सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. विदर्भ की दस सीटों के लिए पहले चरण में 10 अप्रैल को वोटिंग हुआ था और 60 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था.

दूसरे चरण में 24 महिलाओं और 201 निर्दलीय उम्मीदवार सहित 358 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में 1,69,54,391 पुरूष मतदाता, 1,53,77,605 महिला मतदाता, अन्य श्रेणी के 306 मतदाता और सर्विस श्रेणी के 95,256 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

गुरुवार को जिन सीटों पर वोटिंग होगा उनमें मराठवाड़ा की हिंगोली, नांदेड़, बीड़, परभनी, उस्मानाबाद और लातूर सीटें, पश्चिमी महाराष्ट्र की पुणे, बारामती, शिरूर, मवाल, सोलापुर, मढ़ा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर और हठकंगाले सीटें, उत्तरी महारष्ट्र की शिरडी और अहमदनगर सीटें और कोंकण में रत्नागिरी सिंधुदुर्ग सीटें हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र की राजनीति की अगली पीढ़ी, सुप्रिया सुले (बारामती), नीलेश राणे (रत्नागिरि सिंधुदुर्ग) दूसरे कार्यकाल के लिए प्रयासरत हैं. भारतीय युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव सातव हिंगोली से अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वह फिलहाल विधायक हैं.

युवक कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष विश्वजीत कदम ने पुणे से चुनाव मैदान में पहला कदम रखा है. वह कांग्रेस के दिग्गज पतंगराव कदम के पुत्र हैं. बीड़ लोकसभा सीट पर सर्वाधिक 39 प्रत्याशी और बारामती में सबसे कम 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. मावल सीट पर सर्वाधिक 19,46,127 मतदाता हैं जबकि रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग सीट पर सबसे कम 13,63,957 मतदाता हैं.

शिंदे सोलापुर लोकसभा सीट से मैदान में हैं तो आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाला में कथित संलिप्तता को लेकर 3 साल पहले मुख्यमंत्री पद छोड़ने वाले चव्हाण अपने गृहनगर नांदेड से ताल ठोंक रहे हैं. बीजेपी के मुंडे बीड़ सीट से दूसरी बार सांसद बनने के लिए प्रयासरत हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतीक पाटिल (कांग्रेस) सांगली से दूसरा कार्यकाल चाह रहे हैं. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार, राज्य के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया है.

Advertisement
Advertisement