दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में बनने जा रही आम आदमी पार्टी की सरकार को समर्थन के मुद्दे पर अब कांग्रेस में अलग-अलग सुर खुलकर सामने आने लगे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि AAP को समर्थन देने से कांग्रेस का एक बड़ा तबका खुश नहीं है.
जनार्दन द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पार्टी के सीनियर लीडरों का एक बड़ा तबका मानता है कि AAP समर्थन देने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि कांग्रेस दिल्ली विधानसभा में सीमित रूप से 'विपक्ष की भूमिका' निभाती रहेगी.
इतना ही नहीं, जनार्दन द्विवेदी ने एक कदम आगे बढ़कर परोक्ष रूप से AAP पर हमला करते हुए कहा कि 'अतिवाद' और 'आतंकवाद' में ज्यादा फर्क नहीं होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी अतिवादी रुख नहीं रखती है.
गौरतलब है कि AAP को सरकार बनाने के लिए समर्थन दिए जाने से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कई नेता नाराज हैं. कई युवा नेताओं ने कांग्रेस के दफ्तर पर हंगामा करके अपना जोरदार विरोध भी दर्ज कराया है.
बहरहाल, इतना तो तय है कि AAP को समर्थन देने का मुद्दा सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, बल्कि दूसरी सभी पार्टियों के बीच सियासी घमासान और गरमाहट बढ़ाता रहेगा.