इस डिजिटल युग में लोग अपने मोबाइल फोन का कई तरह से इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन दिनों किसी भी खास चीज को दिखाने के लिए मोबाइल फोन से अपनी तस्वीर खींचने का बड़ा चलन है. इसे सेल्फी कहते हैं.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक यह सेल्फी आपको इन चुनाव के दौरान बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. अगर आपने चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ में अपनी फोटो खींची है तो यह आपको जेल की हवा खिला सकता है. अगर आप यह सोच रहे होंगे कि आपने तो तस्वीर फेसबुक में डाल दी है तो भी आप सुरक्षित नहीं है, वहां पोस्ट की गई सेल्फी भी आपको मुसीबत में डाल सकती है.
चुनाव के बाद भी अगर आपकी ऐसी कोई सेल्फी फेसबुक या किसी सोशल मीडिया साइट पर पाई गई तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. चुनाव आयोग ने इस बाबत साफ चेतावनी दे दी है.
उसने कहा है कि वोटिंग मशीन के पास खड़े होकर किसी तरह की फोटोग्राफी न की जाए. इस तरह की तस्वीर लेना गैरकानूनी है. वैसे भी चुनाव आयोग ने पोलिंग बूथ में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है. अगर कोई भूलवश अपना मोबाइल फोन अंदर ले गया तो उसे निर्वाचन अधिकारी को सौंप देना होगा.
एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन से सेल्फी खींचना और उसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट करना जन प्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है और इसके लिए सजा का प्रावधान है. इसके लिए तीन महीने तक की जेल हो सकती है.