scorecardresearch
 

IGI एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ धरे गए सपा उम्मीदवार शाहनवाज राणा

बिजनौर से समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार शाहनवाज राणा को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. नेता जी के हैंडबैग से कारतूस बरामद किया गया तो वो अपना रसूख दिखाने लगे. राणा दुबई जाने वाली फ्लाइट पकड़ने के लिए यहां पहुंचे थे.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

बिजनौर से समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार शाहनवाज राणा को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. नेता जी के हैंडबैग से कारतूस बरामद किया गया तो वो अपना रसूख दिखाने लगे. राणा दुबई जाने वाली फ्लाइट पकड़ने के लिए यहां पहुंचे थे.

Advertisement

स्क्रीनिंग के दौरान उनके हैंडबैग से कारतूस बरामद हुए, इस पर पुलिस ने उनसे कई घंटे पूछताछ भी की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नेता जी ने पूछताछ के दौरान शुरुआत में अपने रसूख का इस्तेमाल करना चाहा, लेकिन पुलिस ने आखिरकार आईजीआई थाने में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

आईजीआई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 'मुजफ्फरनगर के बिजनेसमैन शहनवाज राणा इस बार समाजवादी पार्टी के बिजनौर लोकसभा सीट से कैंडिडेट हैं. बिजनौर में इलेक्शन हो चुका है. राणा को बिजनेस के सिलसिले में दुबई जाना था. वह मुजफ्फरनगर से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे. टी-3 टर्मिनल पर सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर टीम के साथ लगेज चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान जब राणा के हैंडबैग की स्क्रीनिंग की गई तो उसमें जिंदा कारतूस मिला. इसके बाद एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने आईजीआई पुलिस को बुला लिया. बैग में कारतूस के बाबत उनका लाइसेंस मांगा तो पता चला कि रिवॉल्वर का लाइसेंस सिर्फ यूपी स्टेट में मान्य है.'

Advertisement

पुलिस के मुताबिक शुरुआत में राणा ने नेतागीरी का रौब दिखाया, मगर पुलिस ने कारतूस को सील करके उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट 30 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आईजीआई पुलिस ने सीनियर अफसरों को सूचना दी. बाद में राणा को जमानत मिल गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement