एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि एनसीपी अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार इस साल लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में शामिल होने की योजना बना रहे थे.
राज ठाकरे ने बुधवार शाम ठाणे में एक प्रचार रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'पवार एनडीए में शामिल होने जा रहे थे लेकिन बीजेपी में कुछ लोगों ने ऐसा नहीं होने दिया.' ठाकरे ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीच मौन सहमति है और वे महाराष्ट्र के लोगों को ठग रहे हैं.
एमएनएस प्रमुख ने विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने को आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना की.