केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने अपनी संपत्ति लगभग 23 करोड़ रुपया घोषित की है. तिरूवनंतपुरम से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले थरूर ने अपने हलफनामे में कहा है कि साल 2012-2013 में उनकी 75,40,650 की आमदनी हुई है.
उन्होंने सोने के जेवर और 32 लाख रुपये की अन्य बेशकीमती चीजों के अलावा कंपनी शेयर, बॉन्ड, बैंक खातों और म्यूचुअल फंड में कुल 9.40 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
तिरुवनंतपुरम में उनके नाम एक अपार्टमेंट है जो उन्होंने 45 लाख में खरीदा था. उसकी कीमत अब 65 लाख रुपये है. उनकी कुल अचल संपत्ति 94 लाख 40 हजार 966 रुपये की है.
नामांकन भरने के बाद थरूर ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में किए कामों पर भरोसा है और पूरा यकीन है कि लोग उन्हें दोबारा चुनकर संसद भेजेंगे. उन्होंने दावा किया केरल में कोई सत्ता-विरोधी लहर नहीं है. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम आसानी से चुनाव जीत जाएंगे. मैंने यूडीएफ कार्यकर्ताओं को गंभीरता से काम करने को कहा है.'