बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा अपने शबाब पर है. आए दिन नए गठजोड़ और नए रुझान सामने आ रहे हैं. इन सब के बीच गुरुवार को जहां पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एनडीए की नैया पर सवार हो गए, वहीं 'शॉटगन' शत्रुघ्न सिन्हा की लालू प्रसाद से मुलाकात ने नए राजनीतिक समीकरण को हवा दे दी.
यह दिलचस्प है, क्योंकि समझा जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा मौजूदा समय में बीजेपी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं. हालांकि उन्होंने कभी खुलकर इस बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन पार्टी में वह उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं यह जगजाहिर है. बहरहाल, गुरुवार को लालू प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर दोनों 'बिहारी बाबुओं' की मुलाकात हुई. शत्रुघ्न सिन्हा जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए लालू प्रसाद के घर पहुंचे थे. इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की खूब तारीफ भी की है.
लालू से मुलाकात के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि देश-प्रदेश को लालू का नेतृत्व मिलता रहेगा, वहीं लालू प्रसाद ने कहा कि वो और शत्रुघ्न सिन्हा भले ही अलग-अलग पार्टी में हों लेकिन हर सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं. लालू प्रसाद ने बताया कि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जन्मदिन पर शुभकामना की चिट्ठी भेजी है, जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने फोन करके हैप्पी बर्थडे कहा है.