scorecardresearch
 

शत्रुघ्न सिन्हा बोले- एक्शन हीरो हैं PM मोदी

पार्टी से कथित रूप से नाराज चल रहे BJP सांसद शत्रुघ्न सिन्हा नरम पड़ गए हैं. उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की. उन्हें तेज, उर्जावान व्यक्ति और एक्शन हीरो बताया.

Advertisement
X

पार्टी से कथित रूप से नाराज चल रहे BJP सांसद शत्रुघ्न सिन्हा नरम पड़ गए हैं. उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की. उन्हें तेज, उर्जावान व्यक्ति और एक्शन हीरो बताया. मोदी के DNA वाले बयान पर उन्होंने कहा कि कभी-कभी जुबान फिसल जाती है.

Advertisement

कभी नहीं लांघी लक्ष्मण रेखा
शत्रुघ्न ने कहा कि उन्होंने पार्टी में कभी ‘लक्ष्मण रेखा’ नहीं लांघी. कभी-कभी मैं लोगों को उनके बचकानेपन को लेकर आईना दिखाने का प्रयास करता हूं. उसके सिवा आप कभी नहीं कह सकते कि मैंने पार्टी लाइन पार की है.

किसी से नाराज नहीं
अपनी नाराजगी की खबरों को गलत बताते हुए कहा कि मैं किसी से नाराज नहीं हूं. मैं शांतचित्त हूं. शत्रुघ्न हाल ही में JDU नेता नीतीश कुमार से मिले थे और उनकी तारीफ भी की थी. इसे लेकर कहा जा रहा था BJP उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.

CM पद के लिए की पासवान की पैरवी
बिहार विधानसभा चुनाव को अग्नि परीक्षा करार देते हुए सिन्हा ने कहा कि काबिल, स्वीकार्य और धर्मनिरपेक्ष रामविलास पासवान NDA की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हों. पासवान फिलहाल केंद्र में मंत्री हैं.

Advertisement
Advertisement