भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरों के बीच आम आदमी पार्टी की संस्थापक सदस्य रहीं शाजिया इल्मी ने चुनाव लड़ने की खबरों को खारिज कर दिया है. शाजिया इल्मी ने कहा है कि वह कहीं से भी उम्मीदवार नहीं हैं.
आपको बता दें कि दिल्ली बीजेपी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने आज तक को बताया कि पूर्व AAP नेता शाजिया गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. पार्टी उन्हें केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है . शाजिया ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन तो नहीं किया पर चुनाव लड़ने की संभावना को एक सिरे से खारिज कर दिया. शाजिया इल्मी ने ट्वीट किया कि वह नई दिल्ली या फिर कहीं से और चुनाव नहीं लड़ रही हैं.
Was invited to speak at the National Defence College .Cdnt take media calls. Im not contesting from New Delhi or elsewhere Calm down folks
— shazia ilmi (@shaziailmi) January 14, 2015
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव तक आम आदमी पार्टी के साथ रहने वाली शाजिया इल्मी ने वैचारिक मतभेद को लेकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. पार्टी छोड़ने के बाद से शाजिया खुले तौर पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की आलोचना करती रही हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर शाजिया ने पहले ही बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों की ओर इशारा कर दिया था.