दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बताया है. शीला ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि पार्टी के पास कोई नीति नहीं है.
चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शीला ने कहा, 'कांग्रेस किसी भी पार्टी से कम नहीं है. मुझे पूरी उम्मीद है कि चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे. राजधानी में मुकाबला त्रिकोणीय है. इस तरह की राजनीति पहले नहीं देखी.'
बीजेपी को नीतिहीन बताते हुए शीला ने कहा कि पार्टी के पास कोई नीति नहीं है, जबकि केजरीवाल और बेदी के बीच सिर्फ जुबानी जंग हो रही है.