महाराष्ट्र के चुनाव में एक से बढ़कर एक दिग्गज चारों खाने चित्त हो गए. इनमें कई मंत्री भी हैं लेकिन लोगों को कुछ बेहद लोकप्रिय नेताओं की हार से आश्चर्य हो रहा है. इनमें हैं बांद्रा वेस्ट के एमएलए बाबा सिद्दीकी.
बाबा सिद्दीकी वहां से तीन बार एमएलए चुने जा चुके हैं लेकिन इस बार बीजेपी की सुनामी में हार गए. पिछले साल वह इस कारण से चर्चा में रहे कि उन्होंने बॉलीवुड के दो सुपरस्टारों सलमान खान और शाहरुख खान को मिलवा दिया था. दोनों में कई सालों से बातचीत बंद थी. बाबा सिद्दीकी ने अपने यहां रोजा इफ्तार की दावत पर उन्हें बुलाया और वहां दोनों कलाकार गले मिले. बाबा सिद्दीकी के साथ उन दोनों की तस्वीर सभी बड़े अखबारों में प्रमुखता से छपी थी.
बाबा सिद्दीकी कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे. बांद्रा वेस्ट अल्पसंख्यकों से भरा इलाका है और वहां उनकी पराजय को बहुत हैरानी से देखा जा रहा है. यह इसलिए भी हैरानी की बात है कि उन्हें बीजेपी के मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलर ने 26,000 वोटों से हरा दिया.
हार से हैरान बाबा ने कहा कि यह एक सच्चाई है. उन्होंने आशीष शेलर को बधाई भी दी. दिलचस्प बात यह भी है कि वहां से शिव सेना ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा किया था. बांद्रा वेस्ट अपनी तरह का अलग चुनाव सभा क्षेत्र है जहां बहुत गरीब और बहुत अमीर लोग रहते हैं. वहां के लोग सरकार के काम काज से नाखुश थे.