scorecardresearch
 

दिल्ली कांग्रेस चुनाव समिति में शामिल किए जाने पर पूर्व CM शीला दीक्षित को ऐतराज

दिल्ली में चुनाव की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश चुनाव समिति, घोषणा पत्र समिति समेत चुनाव संबंधी चार समितियों का गठन किया. प्रदेश चुनाव समिति में पूर्व सीएम शीला दीक्षि‍त को भी जगह दी गई. लेकिन शीला दीक्षित को यह मंजूर नहीं.

Advertisement
X
दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित
दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित

दिल्ली में चुनाव की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश चुनाव समिति, घोषणा पत्र समिति समेत चुनाव संबंधी चार समितियों का गठन किया. प्रदेश चुनाव समिति में पूर्व सीएम शीला दीक्षि‍त को भी जगह दी ग . लेकिन शीला दीक्षित को यह मंजूर नहीं.

Advertisement

शीला दीक्षित ने मेल टुडे अखबार से कहा कि उन्हें समिति में शामिल की जाने की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मेरे नाम की सिफारिश किसने की. मुझे इसके बारे में अगले दिन अखबार से पता चला. मैं किसी भी कमिटी का हिस्सा नहीं बनना चाहती. मैंने अपने फैसले की जानकारी पहले ही दे दी थी. ना ही मैं चुनाव लड़ना चाहती हूं और ना ही कोई पद. मेरे फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए.'

यह पहला मौका नहीं है जब शीला दीक्षित ने सक्रिय राजनीति में आने से इनकार किया हो. केरल के गर्वनर पद से इस्तीफा देने के बाद शीला दीक्षित कई बार सार्वजनिक तौर पर दिल्ली की राजनीति में नहीं लौटने की बात कह चुकी हैं.

हालांकि कांग्रेस नेताओं को इसमें कुछ भी गलत नजर नहीं आ रहा. पार्टी एक नेता ने बताया कि ऐसी समितियों में सदस्य के चयन के लिए किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं होती. पार्टी के वरिष्ठ नेता इसपर फैसला करते हैं. इस समिति में कई पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को शामिल किया गया है.

Advertisement

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति में कुल 24 सदस्यों को रखा गया है, जिसमें बतौर अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली सबसे ऊपर हैं. घोषणा पत्र समिति में भी 24 सदस्यों को जगह दी गई है और इसके अध्यक्ष एके वालिया हैं. हारून युसूफ को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अनुशासन समिति के लिए अभि‍जीत सिंह गुलाटी को अध्यक्ष घोषि‍त किया गया है. प्रचार समिति में भी 24 सदस्य हैं, जबकि अनुशासन समिति में 6 लोगों को जगह दी गई है.

प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य:
अरविंदर सिंह लवली (अध्यक्ष), हारून युसूफ, जर्नादन द्विवेदी, अजय माकन, आरके धवन, करण सिंह, परवेज हाशमी, शीला दीक्षित, सुभाष चोपड़ा, जेपी अग्रवाल, प्रेम सिंह, मनीष चतार्थ, नसीब सिंह, मुकेश शर्मा, रमेश कुमार, महाबल मिश्रा, जय किशन, हसन अहमद, देवेन्द्र यादव, सुरेंद्र कुमार, कुंवर करण सिंह, फरहाद सुरी, महमूद जिया, दिल्ली फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के सभी हेड

Advertisement
Advertisement