scorecardresearch
 

सामना में शिवसेना ने क‍हा- जनता राजा है, घनुष-बाण उसका अस्त्र और एनसीपी-कांग्रेस नरकासुर

शिवसेना के मुखपत्र सामना के सम्पादकीय में आज पश्चिम महाराष्ट्र, सिंघुदुर्ग और मराठवाडा में होने वाले चुनावों के लिए मतदाताओं को शिवसेना को वोट देने के लिए लुभाने की कोशिश की गई है, इसके साथ ही कांग्रेस और एनसीपी को नरकासुर कहा गया है.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

शिवसेना के मुखपत्र सामना के सम्पादकीय में कहा गया है कि आज 19 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रो में मतदान है, जिसमें जनता 'राजा' है, 'घनुष-बाण' उसका अस्त्र है और एनसीपी-कांग्रेस 'नरकासुर' हैं, जिन्‍हें मार गिराना जरूरी है.

सामना में कहा गया है कि यह चुनाव महाराष्ट्र के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. पूरे देश में कांग्रेस के विरोध में लहर है, कांग्रेस-एनसीपी के खिलाफ पूरा देश आक्रोश उगल रहा है और ऐसे में परिवर्तन पूरा देश चाहता है.

Advertisement

इसमें आगे कहा गया है कि कांग्रेस-एनसीपी की सरकार का ही हाल है कि विकास की गाड़ी का चक्का कीचड़ में फंसा हुआ है. राष्ट्रीय स्तर पर हाल ये है कि डॉलर के मुकाबले रुपया रद्दी के भाव में है. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर हैं. देश की अंदरूनी सुरक्षा दांव पर लगी है, जिसके चलते आम आदमी ही नहीं, विरोधी दल ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के मतदाताओं को भी लगता है कि अब परिवर्तन का वक्त आ चुका है और उन्हें वास्तव में एक मर्द की जरूरत है. कुल मिलाकर नरेंद्र मोदी को ही देश की बागडोर थमाने भी बात कही गई है.

सम्पादकीय में कहा गया है कि इस बार सारे पाखंडी धूल में मिल जाएंगे और गद्दारों को गाड़ दिया जाएगा और ये फैसला जनता-जर्नादन करेगी. चुनाव के समय तोपों में बारूद की जगह कीचड़ उछालने का खेल खेलने वाली कांग्रेस-एनसीपी ने कुछ नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement