महाराष्ट्र में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी माहौल भी गरमाता जा रहा है. बीजेपी और शिवसेना का 25 साल पुराना गठबंधन टूटने के बाद से ही दोनों पार्टियों के नेता चुनावी सभाओं में एक-दूसरे पर छींटाकशी करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना की तुलना चूहे से की, तो उद्धव ठाकरे ने इसका करारा जवाब देते हुए कहा कि उनकी पार्टी शेर है.
पुणे के पास उद्धव अपने उम्मीदवार के प्रचार के लिए जनसभा में पहुंचे और अमित शाह को जवाब देते हुए कहा कि आदिल शाह अफजल खान भी शिवाजी महाराज को 'पहाड़ी चूहा' कहते थे. उद्धव ने कहा, 'आदिल शाह अफजल खान भी शिवाजी महाराज को पहाड़ी चूहा कहता था, लेकिन जब अफजल खान ने शिवाजी महाराज को गले लगाया और तब शेर-नाखून के जरिए शिवाजी महाराज ने अफजल खान का पेट फाड़कर उसकी अतड़िया बाहर निकालीं, तब उसे पता चला के यह चूहा नहीं, शेर है. मेरे शेर-नाखून मेरे सामने वाली जनता है. वह मैं 15 तारीख (चुनाव के दिन) को बाहर निकालूंगा.'
इतना बोलकर भी उद्धव नहीं रुके और उन्होंने बीजेपी व अमित शाह को नजरों के सामने रखते हुए कहा, 'अगर आप महाराष्ट्र को नहीं जानते हो, तो महाराष्ट्र का अपमान भी मत करो. महाराष्ट्र को जीतना है तो उसके सामने सिर झुकाना सीखो. महाराष्ट्र किसी की भी मस्ती (गुरूर) बर्दाश्त नहीं करता और ना ही सुनता है.'