बिहार चुनाव में महागठबंधन जीत की ओर है. बीजेपी की हार पर उसके सहयोगी दलों ने ही हमला बोलना शुरू कर दिया है. शिवसेना ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि इस जीत के साथ वह एक राजनीतिक हीरो के रूप में उभरे हैं.
शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने हार का ठिकरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फोड़ते हुए कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी सोनिया गांधी की थी, उसी तरह बीजेपी को स्वीकार करना चाहिए कि बिहार में हार की जिम्मेदारी मोदी की है.
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव मोदी के नाम पर लड़ा गया, लेकिन सर्वोच्च पदों पर बैठे लोग भाषा का ख्याल नहीं रखते हैं. यह परिणाम देश के राजनीतिक भविष्य में एक टर्निंग प्वाइंट होगा. महाराष्ट्र में भी ऐसे ही नतीजे आएंगे. नीतीश कुमार की यह एक बड़ी जीत है.
This is a big win for Nitish Kumar, he has emerged as a political hero- Sanjay Raut, Shiv Sena pic.twitter.com/UFD257AFSo
— ANI (@ANI_news) November 8, 2015