scorecardresearch
 

शिवाजी के नाम का हो रहा है दुरुपयोग: सोनिया

सोनिया गांधी ने महाराष्‍ट्र में विपक्षी दलों पर लोगों की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए शिवाजी के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं.

Advertisement
X

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को महाराष्‍ट्र में विपक्षी दलों पर लोगों की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए शिवाजी के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं.

विपक्ष का कोई कार्यक्रम या नीति नहीं है
सोनिया ने राज्य में 13 अक्‍टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर महाराष्ट्र के कांग्रेस-राकांपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते हुए कहा, ‘‘विपक्ष का कोई कार्यक्रम या नीतियां नहीं है. वे केवल आप लोगों की भावनाओं के साथ खेलते हैं ताकि कुछ वोट हासिल कर सकें. वे अपने राजनीतिक स्वार्थ पूरे करने के लिए शिवाजी के नाम का दुरुपयोग करते हैं.’’

कांग्रेस अपने काम पर वोट मांगती है
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे लोगों से सावधान रहें और उन पर भरोसा न करें. कांग्रेस-राकांपा उम्मीदवारों के लिए मतदान कर देश एवं राज्य के हित में फैसला करें.’’ सोनिया ने कहा, ‘‘हम लोगों को उनकी भाषा, धर्म या क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग नहीं करते.’’ विपक्ष पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कांग्रेस जनता की पार्टी होने के नाते अपने काम, नीतियों और उपलब्धियों पर वोट मांगती है.’’ उन्होंने कहा कि गरीबों और दलितों तथा आदिवासियों जैसे समाज के वंचित तबकों ने पार्टी के जरिये लाभ उठाया है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने सम्मान के साथ जीना सीख लिया है.

सोनिया ने नासिक की पवित्र धरा को कहा सलाम
स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के अपने दिवंगत पति राजीव गांधी के प्रयासों को याद करते हुए सोनिया ने कहा कि फिलहाल जमीनी स्तर पर फैसला लेने में 12 लाख से अधिक महिलाएं बराबर की साझेदार हैं. उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने अब आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है. संप्रग की नरेगा योजना का जिक्र करते हुए संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगार लोगों को उनके गांव में ही रोजगार मिल रहा है, जिससे बेरोजगारी और पलायन को रोकने में मदद मिलेगी. सोनिया ने कहा कि वह नासिक की पवित्र और ऐतिहासिक धरा को सलाम करती हैं.

समर्थन के लिए जनता को धन्‍यवाद
उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने के लिए जनता को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपके सामने इसलिए हूं कि चुनाव नजदीक हैं और मैं हमारे प्रदर्शन के आधार पर समर्थन मांगती हूं. गठबंधन राजनीति से बंधे होते हुए भी हमने आपकी सभी अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया है.’’ सोनिया ने तीन रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर 25 किलोग्राम तक खाद्यान्न मुहैया कराने के कांग्रेस.राकांपा के वादे को दोहराया. उन्होंने कहा कि जनता के पास कांग्रेस-राकांपा सरकार को इसके प्रदर्शन के आधार पर चुनने का मौका चुनाव के रूप में है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लोग राजनीतिक तौर पर सचेत हैं और वे सही समय पर सही फैसला करते हैं.’’

सोनिया ने संप्रग सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई
संप्रग सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सोनिया ने कहा कि लाखों किसानों ने 71 हजार करोड़ रुपये के कर्ज का फायदा उठाया है. उन्होंने कहा कि प्याज और अंगूर के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ गया है और सिंचाई सुविधाओं में इजाफा हुआ है. सोनिया के साथ इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे भी थे. रैली में राकांपा नेता शरद पवार और छगन भुजबल को भी भाग लेना था लेकिन उनका प्रतिनिधित्व स्थानीय राकांपा सांसद समीर भुजबल ने किया. इसके बाद सोनिया नांदेड़ के लिए रवाना हो गयीं. वह बुधवार को बुलढाना और जामनेर में रैलियों को संबोधित करेंगी.

Advertisement
Advertisement