scorecardresearch
 

शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी को भिजवाया मानहानि का नोटिस, कांग्रेस ने कहा, हास्यास्पद

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के खिलाफ मानहानि का नोटिस भिजवाया है. यह नोटिस कांग्रेस की ओर से छपवाए एक विज्ञापन को लेकर है.

Advertisement
X
सोनिया गांधी, शिवराज सिंह
सोनिया गांधी, शिवराज सिंह

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के खिलाफ मानहानि का नोटिस भिजवाया है. यह नोटिस कांग्रेस की ओर से छपवाए एक विज्ञापन को लेकर है.

Advertisement

नोटिस में कांग्रेस नेताओं से 15 दिनों के अंदर अखबारों में इसी आकार का विज्ञापन छपवाकर आरोपों को वापस लेने के लिए कहा गया है. ऐसा नहीं करने की सूरत में 10 करोड़ के हर्जाने का दावा करने की चेतावनी दी गई है.

उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय झा ने इस नोटिस को हास्यास्पद बताते हुए मध्य प्रदेश को देश की करप्शन कैपिटल तक कह दिया. संजय झा ने ट्विट करके कहा कि सोनिया गांधी को भेजा गया नोटिस हास्यस्पद है. मध्य प्रदेश 'भारत की करप्शन कैपिटल' है.

ये विज्ञापन दिया था कांग्रेस ने
13 नंवबर को मध्य प्रदेश के अखबारों में कांग्रेस की ओर से एक विज्ञापन दिया था. इस विज्ञापन में लिखा गया था- मुखिया के मुंह पर ताला, लालची परिवार ने मध्य प्रदेश को लूट डाला.

इस विज्ञापन में शिवराज के परिवार वालों का नाम नहीं है, लेकिन रिश्ते लिखकर हमला बोला गया है. इस विज्ञापन में कहा गया है कि नोट गिनने की मशीन की जरूरत घर में क्यों पड़ती है?

Advertisement

इसके जवाब में शिवराज का कहना है कि कांग्रेस हताशा पर अब उनके परिवार पर हमले बोल रही है. शिवराज का कहना है कि कांग्रेस ने इस मसले को 4 साल पहले क्यों नहीं उठाया? शिवराज सिंह पर नोट गिनने की मशीन रखने का आरोप साल 2012 में दिग्विजय सिंह ने लगाया था. हालांकि दिग्विजय सिंह ने इसे लेकर कोई ठोस तथ्य नहीं दिए थे.

यही नहीं, विज्ञापन में एक जगह यह भी लिखा है, 'जब मुखिया हो जीजा, तो साला क्यों न कमाए?', 'जब सैंया जी हों मुखिया तो क्यों हो कानून का डर.'

Advertisement
Advertisement