बिहार के सियासी घमासान में अब शिवसेना भी दम दिखाएगी. पार्टी ने रविवार को इस बाबत घोषणा की. शिवसेना राज्य में 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. जाहिर है ऐसे में कई जगहों पर पार्टी की सीधी टक्कर बीजेपी से होगी.
चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पार्टी नेता संजय राउत ने उन अटकलों को खारिज किया, जिसमें कहा गया पार्टी बीजेपी के साथ मैदान में उतरेगी. राउत ने कहा, 'बीजेपी के साथ लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. बीजेपी के साथ तो वहां बड़े-बड़े लोग हैं एनडीए में.'
राउत ने सीधे लफ्जों में कहा कि अब चुनाव है तो हम जहां भी हो सके उम्मीदवार खड़े करेंगे. शिवसेना नेता ने कहा, 'हम हमारी ताकत दिखाएंगे.'
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी राज्य के सीमांचल इलाके में चुनाव लड़ने की घोषणा की है.