दिल्ली के मटिया महल क्षेत्र के पूर्व विधायक शोएब इकबाल जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे. 2013 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड की टिकट पर चुनाव जीतने वाले शोएब इकबाल ने इसकी जानकारी खुद दी. शोएब इकबाल ने कुमार विश्वास को बताया था 'मुस्लिम विरोधी'
कांग्रेस में शामिल होने के फैसले पर उन्होंने कहा, 'कांग्रेस एक सेकुलर पार्टी है और देश के लिए बहुत काम किया है. दिल्ली में पिछले 15 सालों में ऐतिहासिक काम हुआ और इसका श्रेय सिर्फ कांग्रेस को जाता है.'
कांग्रेस के मौजूदा हाल पर उन्होंने कहा, 'पिछले चुनाव में हरियाणा में बीजेपी के पास सिर्फ 4 सीटें थीं पर सत्ता में आ गई. राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है. ऐसा दिल्ली में भी हो सकता है. कांग्रेस फाइट में हैं. अच्छा प्रदर्शन करेंगे. ज्यादा से ज्यादा सीटें लाने का प्रयास करेंगे.'
एमआईएम में शामिल होने के कयासों पर उन्होंने कहा, 'जब दिल्ली के लोगों से हमने सलाह लिया तो ये बात सामने आई कि इस बार सेकुलर वोटों का बंटवारा नहीं हो. उस सूरत में फैसला हुआ कि कांग्रेस की ही एकमात्र पार्टी है जो बीजेपी को चुनौती दे सकती है. आम आदमी पार्टी का कोई भरोसा नहीं है. वो सभी भगोड़े हैं. मुझे उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस जबरदस्त प्रदर्शन करेगी.'
अगले चुनाव में कांग्रेस का चेहरा कौन, इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'देखिए सभी को आना चाहिए. आएंगे भी. बहुत जल्दी स्थिति साफ हो जाएगी. बीजेपी ने भी तो अपना नेता नहीं चुना. अगर सामुहिक जिम्मेदारी ली जाए तो दिल्ली में कांग्रेस की स्थिति पलट सकती है. हम लोग सत्ता के करीब पहुंचने वाले हैं. आज की स्थिति में कांग्रेस में पिछले चुनाव से ठीक उलट बहुत मजबूती के साथ उभरेगी.'