scorecardresearch
 

पटना में नीतीश कुमार के घर सन्नाटा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर और उनकी पार्टी जेडी (यू) के दफ्तर में भारी सन्नाटा पसरा हुआ है. लोकसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से वहां चुप्पी है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार की फाइल फोटो
नीतीश कुमार की फाइल फोटो

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर और उनकी पार्टी जेडी (यू) के दफ्तर में भारी सन्नाटा पसरा हुआ है. लोकसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से वहां चुप्पी है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव के परिणामों में नीतीश कुमार की पार्टी चौथे स्थान पर पहुंच गई है. उनके घर के निकट ही वीरचंद पटेल मार्ग पर सिगरेट बेचने वाले एक दुकानदार ने कहा कि यह नीतीश कुमार के लिए बड़ा सदमा है. उसने बताया कि इस जगह पर बहुत भीड़भाड़ रहती थी लेकिन अब यहां सन्नाटा फैला हुआ है.

नीतीश कुमार के सरकारी निवास 1, अण्णे मार्ग में बिलकुल शांति छाई हुई थी. वह जगह सभी से अलग-थलग दिख रही थी. लेकिन आस-पास के इलाकों में बीजेपी की जीत की खुशियां मनाई जा रही हैं.

नीतीश कुमार के निवास के निकट तैनात एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अंदर या बाहर कोई सरगर्मी नहीं है क्योंकि परिणाम उनके पक्ष में नहीं गए हैं.

लेकिन पास के ही बीजेपी कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा था. बीजेपी के विधायक संजय मयंख ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी है और वे जश्न मनाने के मूड में हैं. बीजेपी नेताओँ ने मिठाइयां बांटी और पटाखे छुड़ाए. कुछ ने गुलाल भी लगाया.

Advertisement

लालू प्रसाद यादव की पार्टी के कार्यकर्ता पास में अपने कार्यालय में बैठे चुनाव परिणामों पर चर्चा कर रहे थे. दूसरी ओर कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा था. वहां पार्टी का कोई नेता नहीं आया सिर्फ कुछ कर्मचारी आए थे.

Advertisement
Advertisement