scorecardresearch
 

चांदी ने बढ़ाई महिला नेताओं की संपत्ति की चमक

लोकसभा के चुनावी मैदान उतरीं सोनिया गांधी और सुषमा स्वराज जैसी प्रमुख हस्तियों सहित कई महिला नेताओं द्वारा घोषित संपत्ति में चांदी ने उनकी दौलत की चकाचौंध और बढ़ा दी. चांदी के दाम बढ़ने से उनकी संपत्ति का मूल्य भी बढ़ गया. 'गरीबों का सोना' कहे जाने वाले चांदी की कीमत बीते पांच साल में करीब दोगुनी होकर करीब 43,000 रुपये प्रति किलो पर है.

Advertisement
X
रायबरेली में नामांकन करने जातीं सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
रायबरेली में नामांकन करने जातीं सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

लोकसभा के चुनावी मैदान उतरीं सोनिया गांधी और सुषमा स्वराज जैसी प्रमुख हस्तियों सहित कई महिला नेताओं द्वारा घोषित संपत्ति में चांदी ने उनकी दौलत की चकाचौंध और बढ़ा दी. चांदी के दाम बढ़ने से उनकी संपत्ति का मूल्य भी बढ़ गया. 'गरीबों का सोना' कहे जाने वाले चांदी की कीमत बीते पांच साल में करीब दोगुनी होकर करीब 43,000 रुपये प्रति किलो पर है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव लड़ रहे कुछ प्रमुख उम्मीदवारों द्वारा दाखिल हलफनामों के विश्लेषण में इस बात का खुलासा हुआ है कि कई उम्मीदवारों के पास चांदी के आभूषण और दूसरा सामान है. बाजार में दाम बढ़ने पर इनका मूल्य भी बढ़ा है. इनमें से अधिकांश मामलों में नेताओं के पास जो चांदी जमा है वह पैतृक संपत्ति का हिस्सा हैं.

रायबरेली से चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास रखी चांदी की कीमत पिछले पांच साल में करीब 21 लाख रुपये बढ़ी हैं. चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास 88 किलो चांदी है और इसकी कीमत इस साल बढ़कर 39.16 लाख रुपये हो गई. साल 2009 में इसका दाम 18.37 लाख रुपये था हालांकि, इस दौरान चांदी की मात्रा में कोई बदलाव नहीं आया.

सिने अभिनेत्री जयाप्रदा नाहटा, जो राष्ट्रीय लोकदल के टिकट से उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ रही हैं, ने अपने पास 1.5 किलो चांदी बताई है उसकी कीमत 69,000 रुपये हो गई. वर्ष 2009 में इस चांदी की कीमत 30,000 रुपये थी. इस प्रकार चांदी का दाम बढ़ने से उम्मीदवारों की संपत्ति भी बढ़ी है.

Advertisement

कांग्रेस नेता चंद्रेश कुमारी कटोच, जो राजस्थान से चुनाव लड़ रही हैं, के चांदी की की कीमत दोगुने से भी अधिक होकर 13.5 लाख रुपये हो गई. वर्ष 2009 और वर्ष 2014 में उनके पास 30 किलो चांदी की मात्रा जस की तस रही लेकिन इसका मूल्य बढ़ गया. बीजेपी की सीनियर नेता सुषमा स्वराज के बारे में माना जाता है कि चांदी उन्हें काफी पसंद है. ताजा हलफनामे के अनुसार उनके पास 5.5 किलो चांदी है जो अब करीब 2.36 लाख रुपये की है जबकि उनके पास वर्ष 2009 में करीब 400 ग्राम चांदी थी. कांग्रेस की गिरिजा व्यास के पास 2.5 किलो चांदी है. इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये हो गई.

केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस सदस्य परणीत कौर ने 2014 के अपने हलफनामे में 3 लाख रुपये की चांदी होने की बात कही है. एनसीपी नेता और केन्द्रीय मंत्री शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले के पास 4.3 लाख रुपये की चांदी है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने 1.36 लाख रुपये की चांदी होने का खुलासा किया है. चुनाव लड़ रहीं केवल महिला उम्मीदवार ही नहीं बल्कि पुरुष उम्मीदवार की पत्नियों के पास भी काफी मात्रा में चांदी है. बीजेपी से निष्कासित नेता जसवंत सिंह की पत्नी के पास सात किलो चांदी के आभूषण एवं विभिन्न सामग्रियां हैं जिनकी कीमत पिछले पांच साल में दोगुने से भी अधिक होकर 32 लाख रुपये हो गई.

Advertisement
Advertisement