मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी सीट बदलवाने में नाकाम उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है.
विजयवर्गीय ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके खिलाफ चुनाव प्रचार की चुनौती दी और महू क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीत का भरोसा जताया.
विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'एक सिंधिया नहीं बल्कि 10 सिंधिया भी मेरे खिलाफ चुनाव प्रचार में उतर जायें तब भी मैं महू विधानसभा सीट से पिछली बार के मुकाबले तीन गुना ज्यादा वोट से जीतुंगा. उन्होंने दावा किया कि सिंधिया के संसदीय क्षेत्र गुना में कांग्रेस की हालत पहले से खराब है.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री को भाजपा पर हमला करने से पहले अपने संसदीय क्षेत्र की सुध लेनी चाहिये.
विजवर्गीय ने कहा, 'सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को कामयाबी नहीं दिलवा सके. ऐसे में वह मुझे महू क्षेत्र में कैसे पराजित करा पाएंगे. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंन कहा, 'कांग्रेस पहले राजा दिग्विजय सिंह के चक्कर में थी, अब महाराजा सिंधिया के चक्कर में पड़ गयी है.
सूत्रों ने बताया कि विजयवर्गीय आगामी चुनाव में महू विधानसभा क्षेत्र की जगह इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन से अपनी किस्मत आजमाना चाह रहे थे. लेकिन भाजपा आलाकमान ने कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन से पार्टी की प्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष उषा ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी पंडितों को चौंका दिया.
वर्ष 2008 के विधानसभा चुनावों में विजयवर्गीय ने महू सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अंतरसिंह दरबार को 9,791 मतों से पटखनी दी थी.