scorecardresearch
 

दस सिंधिया भी मुझे चुनाव जीतने से नहीं रोक सकते: विजयवर्गीय

मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी सीट बदलवाने में नाकाम उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है.

Advertisement
X
कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय

मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी सीट बदलवाने में नाकाम उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है.

Advertisement

विजयवर्गीय ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके खिलाफ चुनाव प्रचार की चुनौती दी और महू क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीत का भरोसा जताया.

विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'एक सिंधिया नहीं बल्कि 10 सिंधिया भी मेरे खिलाफ चुनाव प्रचार में उतर जायें तब भी मैं महू विधानसभा सीट से पिछली बार के मुकाबले तीन गुना ज्यादा वोट से जीतुंगा. उन्होंने दावा किया कि सिंधिया के संसदीय क्षेत्र गुना में कांग्रेस की हालत पहले से खराब है.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री को भाजपा पर हमला करने से पहले अपने संसदीय क्षेत्र की सुध लेनी चाहिये.

विजवर्गीय ने कहा, 'सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को कामयाबी नहीं दिलवा सके. ऐसे में वह मुझे महू क्षेत्र में कैसे पराजित करा पाएंगे. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्‍होंन कहा, 'कांग्रेस पहले राजा दिग्विजय सिंह के चक्कर में थी, अब महाराजा सिंधिया के चक्कर में पड़ गयी है.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि विजयवर्गीय आगामी चुनाव में महू विधानसभा क्षेत्र की जगह इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन से अपनी किस्मत आजमाना चाह रहे थे. लेकिन भाजपा आलाकमान ने कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन से पार्टी की प्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष उषा ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी पंडितों को चौंका दिया.

वर्ष 2008 के विधानसभा चुनावों में विजयवर्गीय ने महू सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अंतरसिंह दरबार को 9,791 मतों से पटखनी दी थी.

 

Advertisement
Advertisement