scorecardresearch
 

'मणिशंकर अय्यर टी स्टाल' में लीजिए 'नमो चाय' की चुस्कियां

आज जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे होंगे तब वडोदरा में लोग मुफ्त की गरमा-गरम नमो चाय की चुस्कियां ले रहे होंगे. हालांकि इस बात में कुछ नया नहीं है. लेकिन यहां मजेदार बात यह है कि ये फ्री नमो चाय मणिशंकर अय्यर टी स्टाल पर बांटी जाएगी.

Advertisement
X
मणिशंकर अय्यर
मणिशंकर अय्यर

आज जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे होंगे तब वडोदरा में लोग मुफ्त की गरमा-गरम नमो चाय की चुस्कियां ले रहे होंगे. हालांकि इस बात में कुछ नया नहीं है. लेकिन यहां मजेदार बात यह है कि ये फ्री नमो चाय मणिशंकर अय्यर टी स्टाल पर बांटी जाएगी.

Advertisement

जी हां! मणिशंकर अय्यर टी स्टाल पर नमो चाय. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को अपना हथियार बना लिया जो काफी कारगर साबित हुआ. मणिशंकर अय्यर ने कहा था - मोदी कांग्रेस दफ्तर के बाहर चाय बेचें. वह चायवाला क्या प्रधानमंत्री बनेगा!'... इसी बयान को बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बना लिया था और कांग्रेस को अब तक की सबसे बुरी हार का मुंह देखना पड़ा.

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक जैसे ही दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में मोदी का शपथ समारोह शुरू होगा तभी अय्यर टी स्टाल का उद्घाटन रेलवे स्टेशन के पीछे फरामजी रोड पर किया जाएगा. अय्यर टी स्टाल पर नमो चाय के अलावा एक खास वेस्ट एशियन डिश भी होगी. कोई भी नमो चाय और वेस्ट एशियन डिश का लुत्फ उठा सकता है.

Advertisement

मोदी की उपलब्धियों को सलाम करने के लिए अय्यर टी स्टाल खोलने वाले निकितिन ने कहा, 'मोदी ने एक बड़ी मिसाल पेश की है. वडोदरा से रिकॉर्ड जीत दर्ज कर उन्होंने इतिहास रचा है. हमने दुकान का नाम अय्यर टी स्टाल रखकर कांग्रेस नेता को करारा जवाब दिया है. उन्होंने मोदी को चायवाला कहा था और कहा था कि वह कभी पीएम नहीं बन सकते.'

Advertisement
Advertisement