scorecardresearch
 

छह बार से एमपी हैं, कभी इनकम टैक्स नहीं भरा

सांसदों से उम्मीद की जाती है कि वे नियम-कानूनों का पालन करेंगे लेकिन कई बार वे ऐसा नहीं करते. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक सज्जन छह बार सांसद रह चुके हैं लेकिन उन्होंने कभी इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया.

Advertisement
X
Loksabha elections 2014
Loksabha elections 2014

सांसदों से उम्मीद की जाती है कि वे नियम-कानूनों का पालन करेंगे लेकिन कई बार वे ऐसा नहीं करते. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक सज्जन छह बार सांसद रह चुके हैं लेकिन उन्होंने कभी इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, छह बार सांसद रहे नंदी येल्ला ने अपने नामांकन पत्र में बताया है कि उन्होंने अपना इनकम टैक्स रिटर्न कभी फाइल नहीं किया है क्योंकि उनकी आय टैक्स योग्य नहीं है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उनकी कुल संपत्ति 20 लाख 48 हजार 969 रुपए की है. इसके अलावा उनके पास चल संपत्ति भी है जिसका बाज़ार मूल्य 50 लाख रुपए है. नंदी आंध्र प्रदेश के नागरकुरनूल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

नंदी येल्ला आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और कांग्रेस के सदस्य हैं. वह संसद की कई महत्वपूर्ण कमेटियों में रह चुके हैं. इसी तरह महबूबनगर जिले के टीडीपी पार्टी के प्रेसिडेंट बक्कानी नरसिमुलु ने दावा किया है उनके पास पैन कार्ड ही नहीं है.

Advertisement
Advertisement