scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल को हरियाणा में शख्स ने मारा थप्पड़, बोले- विरोधियों का चरित्र सामने आया

AAP के कद्दावर नेता अरविंद केजरीवाल को हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया. वाकया सामने आने के बाद केजरीवाल ने कहा है कि विरोधी चाहे उन पर हमला करते रहें, वे किसी पर हाथ नहीं उठाएंगे.

Advertisement
X

AAP के कद्दावर नेता अरविंद केजरीवाल को हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया. वाकया सामने आने के बाद केजरीवाल ने कहा है कि विरोधी चाहे उन पर हमला करते रहें, पर वे किसी पर हाथ नहीं उठाएंगे.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल शुक्रवार शाम को हरियाणा के चरखी-दादरी में रोड शो कर रहे थे. तभी भीड़ में ही किसी शख्स ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. AAP के गुस्साए कार्यकताओं ने हमला करने वाले शख्स की जमकर धुनाई कर दी.

 

केजरीवाल ने तुरंत ट्वीट करके बताया कि किसी ने उनकी गर्दन पर जोर से मारा. केजरीवाल ने कहा, 'मुझ पर इस तरह के हमले की आशंका पहले से ही थी. इससे उनका चरित्र उजागर हो गया है.'

गौरतलब है कि हाल के दिनों में केजरीवाल और AAP के अन्य नेताओं पर स्याही फेंकने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. बहरहाल, इस तरह किसी के विरोध की घटनाएं राजनीति के स्तर में गिरावट को ही बयां करती हैं.

Advertisement
Advertisement