AAP के कद्दावर नेता अरविंद केजरीवाल को हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया. वाकया सामने आने के बाद केजरीवाल ने कहा है कि विरोधी चाहे उन पर हमला करते रहें, पर वे किसी पर हाथ नहीं उठाएंगे.
अरविंद केजरीवाल शुक्रवार शाम को हरियाणा के चरखी-दादरी में रोड शो कर रहे थे. तभी भीड़ में ही किसी शख्स ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. AAP के गुस्साए कार्यकताओं ने हमला करने वाले शख्स की जमकर धुनाई कर दी.
Someone hit me hard on my neck jst now. This kimd of violent reaction is expected of them. It only shows their true character n desperation.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 28, 2014
केजरीवाल ने तुरंत ट्वीट करके बताया कि किसी ने उनकी गर्दन पर जोर से मारा. केजरीवाल ने कहा, 'मुझ पर इस तरह के हमले की आशंका पहले से ही थी. इससे उनका चरित्र उजागर हो गया है.'