scorecardresearch
 

कांग्रेस को RSS से सीखना चाहिए चुनाव मैनेजमेंट: एस एम कृष्णा

कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा अपनी पार्टी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से चुनावी मैनेजमेंट सीखने की नसीहत दे डाली. उनका बयान जब विवाद का रूप लेने लगा तो उन्होंने साफ कर दिया कि उन्होंने आरएसएस का संदर्भ जरूर दिया था, लेकिन उसकी प्रशंसा के बारे में तो वह सोच भी नहीं सकते.

Advertisement
X
S M Krishna
S M Krishna

कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा अपनी पार्टी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से चुनावी मैनेजमेंट सीखने की नसीहत दे डाली. उनका बयान जब विवाद का रूप लेने लगा तो उन्होंने साफ कर दिया कि उन्होंने आरएसएस का संदर्भ जरूर दिया था, लेकिन उसकी प्रशंसा के बारे में तो वह सोच भी नहीं सकते.

Advertisement

बुधवार को बेंगलुरु सेंट्रल से कांग्रेस कैंडिडेट रिजवान अरशद की जन सभा में बोलते हुए एसएम कृष्णा ने कहा, 'हमें आरएसएस से सीखना चाहिए. वे एक खास तरीके से काम करते हैं. आरएसएस कार्यकर्ता अपने पक्के वोटरों की पहचान करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि वे पोलिंग बूथ तक पहुंचें. हमें इससे सीखने की जरूरत है. कांग्रेस इस मोर्चे पर सफल नहीं है. हमें चुनाव जीतना है. इसके लिए हमें अपने वोटर को पहचानना और उसे बूथ तक लाना होगा.'

हालांकि कृष्णा ने बीजेपी पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने 'मोदी लहर' को 'हताश' बीजेपी की दिमागी उपज बताया. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, 'देश में कहीं भी मोदी या बीजेपी की लहर नहीं दिखाई दे रही है. पूर्व में 1971 में इंदिरा गांधी और 1984 में राजीव गांधी के पक्ष में राज्यों और शहरों में जैसी लहर थी वैसी स्थिति कहीं नहीं है.'

Advertisement

उन्होंने सवाल किया, 'कहां है मोदी लहर. यह निहित स्वार्थ में कृत्रिम रूप से पैदा किया गया है क्योंकि इसे न तो देखा, न महसूस किया जा रहा है.'

राज्यसभा सांसद 81 साल के कृष्णा ने चुनाव सर्वेक्षणों पर भी सवाल उठाया जिसमें एनडीए के सबसे बड़े गठबंधन के रूप में उभरने की संभावना जताई गई है.

अपने आवास पर कृष्णा ने कहा, 'चुनाव सर्वेक्षणों पर कतई भरोसा नहीं करें, क्योंकि ये पहले की तरह गलत साबित हो सकते हैं. लोग बुद्धिमान हैं और उन्हें पता है कि किसे वोट देना है. वे चुपचाप देख रहे हैं और 17 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपना कीमती वोट कांग्रेस को देंगे. और कांग्रेस राज्य की 28 में से 20 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.'

Advertisement
Advertisement