scorecardresearch
 

सोनाक्षी नहीं करेंगी पापा शत्रुघ्न सिन्हा के लिए प्रचार

बॉलीवुड के 'शॉटगन' और बिहार के 'बिहारी बाबू' शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से बीजेपी का टिकट मिलने के बाद इन दिनों धुआंधार चुनाव प्रचार में लगे हैं. लेकिन इस अभियान में वो अकेले नहीं हैं. शत्रुघ्न की पत्नी पूनम सिन्हा उनका पूरा साथ निभा रही हैं और पति के चुनाव प्रचार की कमान खुद संभाल लिया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: पूनम सिन्हा
फाइल फोटो: पूनम सिन्हा

बॉलीवुड के 'शॉटगन' और 'बिहारी बाबू' शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से बीजेपी का टिकट मिलने के बाद इन दिनों धुआंधार चुनाव प्रचार में लगे हैं. इस अभियान में उनका साथ दे रही हैं उनकी पत्नी पूनम सिन्हा. लेकिन बेटी सोनाक्षी के पास समय नहीं है कि वो चुनाव प्रचार में लगे.

Advertisement

आज तक से खास बातचीत में पूनम ने बताया कि शत्रुघ्न ने अपने क्षेत्र में जितना काम किया है उतना किसी ने नहीं किया लेकिन मार्बल पर अपना नाम नहीं खुदवा सके. पूनम ने कहा कि शत्रुघ्न शोहरत के मोहताज नहीं हैं इसलिए उन्होंने जनता के लिए किए गए काम का कभी श्रेय नहीं लिया. पूनम ने कहा कि अभी देश में नरेंद्र मोदी की लहर है.

पूनम सिन्हा ने अपने पति को काले झंडे दिखाने वालों को भी आड़े हाथों लिया. पूनम ने कहा कि जिन लोगों ने काले झंडे दिखाए उन्हे शत्रुघ्न के द्वारा किए गए काम पच नहीं रहे हैं.

पूनम से जब ये पूछा गया कि क्या सोनाक्षी सिन्हा अपने पापा के लिए चुनाव प्रचार करेंगी तो इस पर उनका का कहना था कि सोनाक्षी इन दिनों फिल्मों में व्यस्त हैं इसलिए उनके पास अपना पापा के लिए डेट्स खाली नहीं है.

Advertisement
Advertisement