बाबा रामदेव ने कहा, पूरे देश में आंधी और तूफान आया है. हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी मिलकर कांग्रेस को हराएं. करोड़ों की लूट की शुरुआत नेहरू काल से ही हो गई थीं.’ उन्होंने इस दौरान सोनिया गांधी को भ्रष्टाचारियों का सरगना बताया. रामदेव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये बातें कही.
उन्होंने कहा, ‘बोफोर्स से लेकर आदर्श और कोयला घोटाला सभी कांग्रेस शासन में हुए. मां-बेटा मिलकर देश चला रहे हैं. मनमोहन नाम मात्र के प्रधानमंत्री हैं. देश को बचाने के लिए कांग्रेस के इस क्रूर खानदान को खत्म करना है.’
उन्होंने कहा, ‘मतदान के जरिए लोग बदलाव के लिए मोदी को वोट दें. मोदी जी को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी.’
काला धन पर रामदेव ने कहा, ‘एक हजार करोड़ काला धन देश में वापस लाना है. कांग्रेस ने मुझपर ही एफआईआर दर्ज करवा दिया. कई प्रकार की साजिशें की लेकिन कामयाब नहीं हुई. अब देश में बड़ा राजनीतिक परिवर्तन होने वाला है.’
पैसे की लेनदेन पर बोले- बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया
बाबा रामदेव ने महंत चांदनाथ के साथ माइक पर लीक हुई बात के सार्वजनिक होने के बाद पहली बार इस पर सफाई दिया. उन्होंने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया.
उन्होंने कहा, ‘एक वाक्य को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया क्योंकि वो शहजादे के दोस्त जितेंद्र सिंह को यहां से जितवाना चाहते हैं.’
गौरतलब है कि अलवर में बाबा रामदेव और बीजेपी के उम्मीदवार महंत चांदनाथ की पैसे के लेनदेन को लेकर बात सार्वजनिक हो गई थी. रामदेव कैमरे पर बीजेपी प्रत्याशी महंत चंदनाथ से यह कहते हुए पकड़े गए कि माइक ऑन होने पर पैसे की बात ना किया करो. महंत ने पहले रामदेव से कहा था कि अलवर संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें धन की कमी हो रही है.
कांग्रेस के पास अरबपति बनाने की योजना
एक दिन पहले ही रामदेव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए फतेहपुर में कहा था कि उसके पास गरीबी हटाने का कोई मंत्र नहीं है, जबकि अमीर बनाने की उनके पास तमाम
योजनायें हैं और इन्हीं योजनाओं के तहत अनेक कांग्रेसी अरबपति हो गये.
रामदेव ने कहा, ‘कांग्रेस के पास गरीबी हटाने का कोई मंत्र नहीं है, मगर अमीर बनाने की योजनाएं हैं. तभी तो कक्षा दस पास सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा एक लाख रुपये की पूंजी से कुछ ही वर्षो में अरबों के मालिक बन गये हैं. उन्होंने कहा कि नेहरू परिवार ने देश में राजनैतिक, आर्थिक, अराजकता का वातावरण कायम किया है और कांग्रेस के कुशासन से उब चुकी देश की जनता बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर विश्वास व्यक्त कर रही है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को तीन सौ से अधिक सीटें हासिल होंगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी.
उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कहा कि अब वह खदेड़ीलाल हो गये है. जहां भी जा रहे है जनता उन्हें खदेड़ रही है.
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी परिवार के अति नजदीकी मांस व्यवसायी मोईन कुरैशी उनके काले धन को सफेद करने में सहयोग करता है. कुरैशी राजनीतिक सलाहकार न होकर उनके सभी काले धंधों में सहभागिता निभाते हैं. यदि वह निर्दोष हैं तो देश की जनता के सामने सोनिया गांधी एंव मोईन कुरैशी के वास्तविक संबंधों का खुलासा होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि वह बीजेपी को सैद्धांतिक आधार पर समर्थन कर रहे हैं. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि प्रधानमंत्री बनते ही संसद के प्रथम सत्र में ही देश के अंदर और विदेशों में जमा काले धन का खुलासा कर दोषी लोगों को जेल भेजा येगा और इस धन को सरकारी खजाने में जमा कर दिया जायेगा.