एग्जिट पोल के नतीजों के बाद कांग्रेस में खलबली मची है. नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की है. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी को बचाने के लिए सोनिया हार की जिम्मेदारी ले सकती हैं.
टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजों से कांग्रेस खेमे में खलबली मची है. सोमवार देर शाम 10 जनपथ पर सोनिया ने बैठक बुलाई. बैठक में 16 मई के नतीजों को लेकर माथापच्ची हुई.
सूत्रों के मुताबिक राहुल पर उंगली उठने से पहले बतौर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी हार की जिम्मेदारी ले सकती हैं. कांग्रेस के सभी नेता हार की सामूहिक जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं.
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस जोड़तोड़ से सरकार नहीं बनाएगी. कांग्रेस के अंदर यह राय बनी है कि जोड़तोड़ से सरकार बनाने बजाय विपक्ष में बैठना पार्टी के लिए सही होगा.
एग्जिट पोल नतीजे गलत: कांग्रेस
हालांकि, कांग्रेस ने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर दिया है. कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि हर बार एग्जिट पोल गलत होते हैं, हमें इस पर भरोसा नहीं. उन्होंने कहा, 'पिछली बार भी एग्जिट पोल में बीजेपी को अधिक, जबकि कांग्रेस को कम सीटें दिखाई थीं लेकिन सारे अनुमान गलत साबित हुए.
केंद्रीय मंत्री वी नारायण सामी ने कहा, '2004 में भी बीजेपी की सरकार बनने की बात हो रही थी लेकिन कांग्रेस सत्ता में आई थी.
वहीं, एग्जिट पोल के नतीजों से गदगद बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा, 'हमें पहले से यकीन था कि एनडीए सत्ता में आएगी.'