scorecardresearch
 

आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, राजनाथ-सोनिया समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में 14 सीटों पर 30 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सोमवार शाम  चुनाव प्रचार थम गया. ये सीटें है- धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख, उन्नाव, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, कानपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर और बाराबंकी. 

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में 14 सीटों पर 30 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सोमवार शाम चुनाव प्रचार थम गया. ये सीटें है- धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख, उन्नाव, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, कानपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर और बाराबंकी. इन सीटों पर 233 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें सबसे अधिक लखनऊ लोकसभा सीट से 29 प्रत्याशी और जालौन सीट से सबसे कम 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. धौरहरा से 15, सीतापुर से 16, मिश्रिख से 14, उन्नाव से 21, मोहनलालगंज से 18, रायबरेली से 17, कानपुर से 21, झांसी से 15, हमीरपुर से 15, बांदा से 13, फतेहपुर से 14 और बाराबंकी से 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 

प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव में भी कई स्टार प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इनमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षों की लोकसभा सीटों पर भी चुनाव होना है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा सीट से जबकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली सीट से चुनाव मैदान में हैं. बाराबंकी सीट से कांग्रेस के पीएल पुनिया, झांसी से बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती, केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और बीजेपी के सीनियर नेता मुरली मनोहर जोशी कानपुर से, लखनऊ सीट से कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी, 'आप' के टिकट पर जावेद जाफरी और उन्नाव से कांग्रेस के टिकट पर अनु टंडन की किस्मत दांव पर है.

16 फीसदी दागी उम्मीदवार
यूपी के चौथे चरण के चुनाव में 36 यानी 16 प्रतिशत आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं. इनमें 25 (11 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. दागियों को टिकट देने के मामले में सपा सबसे आगे है. दलवार प्रत्याशियों में दागियों की बात करें तो सपा के 13 में से नौ (69 प्रतिशत), बीजेपी के 14 में से सात (50 प्रतिशत), कांग्रेस के 14 में से चार, 'आप' के 12 में से एक (8 प्रतिशत) और बीएसपी के 14 में से पांच (36 प्रतिशत) उम्मीदवार दागी हैं.

31 फीसदी हैं करोड़पति
उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल को होने वाले चुनावी महासमर में 233 में से 73 यानी (31 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं. करोड़पति प्रत्याशियों की रेस में कांग्रेस सबसे आगे है. अधिकतम संपत्ति वाले शीर्ष उम्मीदवारों में उन्नाव से कांग्रेस की प्रत्याशी अनु टंडन पहले पायदान पर हैं, जिनकी संपत्ति 63 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं, झांसी से बसपा की प्रत्याशी अनुराधा शर्मा की संपत्ति 31 करोड़ रुपये से अधिक है. लखनऊ से 'आप' प्रत्याशी जावेद जाफरी की संपत्ति 26 करोड़ रुपये के पार है.
 
सबसे कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवारों में शिवसेना के झांसी से प्रत्याशी सुनील मैसे की संपत्ति 3,113 रुपये है. जालौन से ऑल हिंद पार्टी के उम्मीदवार गंगा सिंह की संपत्ति 8500 रुपये है. श्रेष्ठतम राष्ट्र पार्टी से लखीमपुर के धरौहरा से उम्मीदवार स्वामी दयाल की संपत्ति 21 हजार रुपये है.

Advertisement
Advertisement