यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी पर हमले तेज करते हुए कहा कि विपक्षी दल बस ‘बड़ी बड़ी बातें’ करता है और ‘नफरत की राजनीति’ में यकीन करता है. सोनिया ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की गंगा-जमुना संस्कृति मजबूत की है लेकिन भाजपा देश को कमजोर करने पर तुली है.
उन्होंने कहा, ‘विपक्ष खासकर भाजपा पूरे देश में घूम घूमकर बड़ी बड़ी बातें कर रही है और जब केंद्र में उसकी सरकार थी, तब उसने क्या किया? उसकी कथनी और करनी में बड़ा अंतर है.’
सोनिया ने कहा, ‘हमने 2009 के घोषणापत्र में जो भी वादे किए थे, सारे पूरे किए. हम 2014 के घोषणापत्र के मामले में भी यही करेंगे और उसके लिए हमें आपका समर्थन चाहिए.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हम झूठे वादे नहीं करते. हम जो वादे करते हैं, उसे पूरा करते हैं. कांग्रेस ‘हर हाथ शक्ति, हर हाथ तरक्की’ में विश्वास करती है.’ उन्होंने कहा कि आजादी से पहले असम और अन्य स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ता देश के लिए बलिदान देते रहे और आजादी के बाद कांग्रेस ही राष्ट्रनिर्माण में लगी रही.
सोनिया ने आरोप लगाया, ‘तब भाजपा और अन्य कहां थे? आजादी से पहले और उसके बाद विपक्ष का कहीं कोई निशान ही नहीं था. वे बस देश को बांटने में लगे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने देश की गंगा-जमुना संस्कृति को मजबूत किया है लेकिन भाजपा उसे मजबूत करने के बजाय देश को कमजोर करने पर तुली है.’ उन्होंने लोगों से विपक्ष के झूठे वादों के झांसे में नहीं आने बल्कि अपने विवेक का इस्तेमाल कर कांग्रेस के समर्थन में निर्णय लेने तथा उसके उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की.
यूपीए अध्यक्ष ने कहा, ‘कथनी और करनी में काफी अंतर है. पूर्वोत्तर के लोग असली राष्ट्रवाद जानते हैं, आशा है कि आप उनके झांसे में नहीं आएंगे जो बस राष्ट्रवाद का ढ़ोल पीटते हैं.’ भाजपा पर निशाना साधते उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा देश के लिए अपना खून बहाया और बलिदान दिया है. दूसरी तरफ, ऐसा दल है जिसने बस देश को बांटा है.’ केंद्र की संप्रग सरकार और असम की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पिछड़े और समाज के दबे कुचले वर्गों के कल्याण में विश्वास करती है.
सोनिया ने कहा कि आरटीआई, मनरेगा, काम का अधिकार, भोजन सुरक्षा कानून और अन्य योजनाएं अब कानून के अंतर्गत अधिकार बन गयी हैं जबकि शैक्षणिक सुविधाएं तथा आदिवासी कल्याण योजनाएं यह सुनिश्चित करने के लिए कदम हैं कि सभी लोग सम्मान और मर्यादा की जिंदगी जी सके. उन्होंने कहा कि असम में मुख्यमंत्री तरूण गोगोई पिछले 13 सालों से विकास में लगे हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं जानती हूं कि आप बाढ़ के दौरान कैसी मुसीबत में होते हैं और सरकार ने इस समस्या के हल के लिए कई बाढ़ प्रबंधन योजनाएं शुरू की हैं. डिकरोंग, धेजाजी और मजुली में अच्छा काम हुआ है.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने आवास का वादा किया था और ‘हम काफी हद तक उसे लागू करने में सफल रहे.’ उन्होंने कहा, ‘हमने वृद्ध, विधवाओं और विकलांगों के लिए मर्यादापूर्ण जीवन का भी वादा किया जिसे पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं.’