scorecardresearch
 

भागलपुर रैली में बोलीं सोनिया गांधी- PM मोदी के शासन में उद्योगपतियों को छोड़ सभी परेशान

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भागलपुर रैली में PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. सोनिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी के शासनकाल में कुछ उद्योगपतियों को छोड़कर सभी परेशान हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भागलपुर रैली में PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. सोनिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी के शासनकाल में कुछ उद्योगपतियों को छोड़कर सभी परेशान हैं.

Advertisement

सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि PM मोदी सिर्फ खोखले वादे करते हैं. उनके 17 महीने के शासनकाल में कुछ भी नहीं बदला है.  

'बिहार पैकेज केवल धोखा'
सोनिया गांधी ने बिहार को दिए गए स्पेशल पैकेज को धोखा करार दिया है. उन्होंने कहा कि स्पेशल पैकेज देने के तरीके से मोदी ने प्रदेश के लोगों को नीचा दिखाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि PM मोदी गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ भेदभाव करते हैं.

'RSS के बयान पर बरगला रहे हैं मोदी'
सोनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री आरक्षण के मुद्दे पर RSS के दिए बयान पर भी लोगों को बरगला रहे हैं. उन्होंने कहा, 'ये दिल्ली और बिहार के बीच मैच फिक्सिंग है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण के संवैधानिक प्रावधानों के साथ अडिग है.

'बड़े लोगों के गले लगना मोदी का शौक'
सोनिया ने कहा, 'पीएम मोदी विदेश दौरे पर बहुत जाते हैं. बड़े लोगों को गले लगाना उनका शौक बन गया है. ये गले लगाना नकली है. मोदी को आम जनता को भी गले लगाना चाहिए.'

Advertisement

नीतीश की जमकर तारीफ
CM नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए सोनिया ने कहा कि उनकी छवि अच्छे मुख्यमंत्री की है. उन्होंने 10 साल में अच्छा काम किया है.

Advertisement
Advertisement