बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इशारों में पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ लच्छेदार भाषा से सत्ता नहीं मिलती. कुछ बीजेपी नेताओं को सिर्फ कुर्सी का सपना दिखता है, पर देश त्याग से चलता है.
मध्य प्रदेश में पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, 'सिर्फ लच्छेदार भाषा में बात करने से जनता वोट नहीं देती. देश बातों से नहीं चलता है इसलिए मध्य प्रदेश की जनता से अपील है कि वे किसी के बहकावे में न आयें.'
प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए सोनिया गांधी ने कहा, 'राज्य में किसानों की हालत इतनी खराब है कि वे आत्महत्या करने को मजबूर हो गए हैं. केंद्र बहुत पैसा दे रही है पर राज्य का विकास नहीं हो रहा. अस्पतालों में सही व्यवस्था नहीं है.'
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एमपी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा, 'जिन्हें जेल में होना चाहिए था वे बाहर मौज कर रहे हैं. राज्य के लोकायुक्त ने अपनी रिपोर्ट में 13 मंत्रियों को दोषी बताया था पर यहां की सरकार ने किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.'