scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: मोदी के चलते बदल गया सोनिया का कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तारीख टकराने की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कार्यक्रम बदल दिया गया है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी
नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तारीख टकराने की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कार्यक्रम बदल दिया गया है.

Advertisement

डोंगरगढ़ में दोनों (मोदी और सोनिया गांधी) की जनसभा की तारीख एक ही होने के कारण सोनिया की सभा रद्द कर उसे राजनांदगांव कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के कारण कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सभा का स्थान बदला गया है.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, डोंगरगढ़ में सोनिया की जनसभा 7 नवंबर को होनी थी. कार्यक्रम घोषित होने के बाद बीजेपी ने इसी दिन वहीं पर मोदी की सभा रखवा दी. इसके बाद कांग्रेस ने अपना कार्यक्रम बदलकर सोनिया गांधी की जनसभा का आयोजन अब राजनांदगांव में होना तय किया है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रविवार को पत्रकारों को बताया था कि सोनिया गांधी चुनाव प्रचार करने 7 नवंबर को आने वाली हैं. सोनिया इस दिन कोंडागांव और डोंगरगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगी.

Advertisement

बीजेपी ने भी इसी दिन नरेंद्र मोदी की तीन सभाएं रखी हैं, इनमें डोंगरगढ़ को भी शामिल किया गया है. खबर मिलते ही कांग्रेस ने सोनिया की डोंगरगढ़ की सभा रद्द करवा दी.

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी के अनुसार, पार्टी अलका मुदलियार के क्षेत्र में ज्यादा जोर दे रही है. यहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का मुकाबला अलका से है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि 5 नवंबर को भी राजनांदगांव में सभा आयोजित है, जिसे वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, मोहसिना किदवई, अजित जोगी, डॉ. चरणदास महंत और कुमारी शैलजा संबोधित करेंगे. 8 नवंबर को राहुल गांधी की सभा कांकेर व डोंगरगांव में होनी है. बहरहाल, सोनिया की सभा में परिवर्तन से बीजेपी में खुशी है.

Advertisement
Advertisement