scorecardresearch
 

बक्सर में सोनिया गांधी की रैली, PM को याद दिलाया महंगाई पर किया गया वादा

बिहार चुनाव में शुक्रवार को दूसरे चरण की वोटिंग पूरी हो गई. इसी के साथ शनिवार से सभी राजनीतिक दलों ने तीसरे राउंड के लिए प्रचार शुरू कर दिया है. जिसके चलते कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार के बक्सर जिले में रैली की.

Advertisement
X
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी

बिहार चुनाव में शुक्रवार को दूसरे चरण की वोटिंग पूरी हो गई. इसी के साथ शनिवार से सभी राजनीतिक दलों ने तीसरे राउंड के लिए प्रचार शुरू कर दिया है. जिसके चलते कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार के बक्सर जिले में रैली की.

Advertisement

बक्सर में रैली के दौरान डुमरॉव विधनसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी बाहुबली ददन पहलवान ने मंच पर सोनिया गांधी का स्वागत किया. सोनिया ने इस रैली में NDA गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें शामिल सभी पार्टियां अवसरवादी है. यह गठबंधन सिर्फ वादे करने में विश्वास करता हैं, उन्हें पूरा करने में नहीं. उन्होंने कहा कि एनडीए ने अब तक मुख्यमंत्री पद के लिए अपने दावेदार का खुलासा नहीं किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि PM जब भी बिहार आते हैं, तो बिजली समस्या का मुद्दा उठाते हैं, पर उन्होंने अब तक अपने क्षेत्र बनारस में इस समस्या का समाधान नहीं किया है. साथ ही साथ सोनिया ने दाल और सब्जी के बढ़ते दामों को लेकर भी मोदी सरकार को ताना दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को लोगों की समस्याओं को कम करने पर ध्यान देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement