राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चलने का मन बना चुकी है. रविवार को दिल्ली में एनसीपी नेता शरद पवार और समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह के बीच मुलाकात हुई.
नाश्ते पर हुई इस मुलाकात में अमर सिंह ने शरद पवार से महाराष्ट्र में तीन सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को उतारने की बात भी कही. समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में जिन तीन सीटों पर एनसीपी का समर्थन मांग रही है वो है. मालेगांव, भिवंडी और औरंगाबाद. जाहिर है शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के बाद बनने वाले नए समीकरण के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है.