scorecardresearch
 

मोदी है 'हत्यारा' और अमित शाह को गुंडा नहीं तो क्या भारत रत्न कहूं?, बोले आजम खान

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की बेतुकी बयानबाजी जारी है. एक बार फिर उन्होंने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के संभल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी दंगाई और हत्यारा है.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान
समाजवादी पार्टी नेता आजम खान

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की बेतुकी बयानबाजी जारी है. एक बार फिर उन्होंने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के संभल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी दंगाई और हत्यारा है.

Advertisement

अपने पुराने विवादित बयान की सफाई में आजम खान ने कहा, 'मोदी ने हमे कुत्ते का बच्चा कहा. हमने कोई अपशब्द नहीं कहा. हमने नरेंद्र मोदी को भाई कहा. हम कुत्ते के बच्चे तो वो हमारे बड़े भाई.'

मोदी को 2002 दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा, 'मोदी ने हमारे बच्चों को तेजाब के ड्रम में गलाया. गुजरात के कलंक को हम प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे. 125 करोड़ की जनता एक तरफ खड़ी है, दूसरी तरफ गुजरात का दंगाई खड़ा है.'

आजम खान यहीं नहीं रुके. उन्होंने बीजेपी के यूपी प्रभारी अमित शाह पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'अमित शाह को सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात जाने से रोका. उसे गुंडा ना कहूं तो क्या भारत रत्न कहूं.'

जामा मस्जिद के शाही इमाम द्वारा कांग्रेस को समर्थन के ऐलान पर आजम खान ने कहा, 'इमाम बुखारी ठग हैं. पहले कांग्रेस का खून पिया. फिर इंडिया शाइनिंग की बस में बैठे, कमल का दामन थाम लिया. अब फिर कांग्रेस के हो गए.'

Advertisement

आजम खान अपने भाषण एक संवेदनशील बयान भी दिया. उन्होंने कहा, 'कांशीराम ने कहा था कि हमारा बस चले तो बाबरी मस्जिद को तुड़वा कर टॉयलेट बनवा दूं. खुदा ने ऐसी सजा दी कि एड़ियां रगड़-रगड़ कर मौत मांग रहे थे. दुश्मन को भी ना दे ऐसी जिंदगी. बाबरी मस्जिद टूटने के बाद देश में पुराने मस्जिदों की रौनक बदल गई. इबादतगार बढ़ गए.'

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने गुरुवार को ही आजम खान को कारगिल युद्ध के बारे में और नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आयोग ने कहा है कि प्रथम दृष्टया खान ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है. आयोग ने खान से 11 अप्रैल तक यह बताने को कहा है कि अपनी टिप्पणी से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर उनके खिलाफ क्यों न कार्रवाई शुरू की जाए.

गौरतलब है कि खान ने 7 अप्रैल को गाजियाबाद में यह कह कर विवाद छेड़ दिया था कि 1999 में करगिल युद्ध में ‘मुसलमान सैनिकों’ ने भारत को जीत दिलाई थी. इससे पहले 5 अप्रैल को यूपी के मंत्री ने रामपुर में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कथित रूप से चुनाव तंत्र के खिलाफ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने 2 अप्रैल को रामपुर में मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.

Advertisement
Advertisement