बिजनौर में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने मुसलमानों के लिए वादों का पिटारा खोल दिया. उनके लिए आरक्षण के वादे के साथ मुलायम ने युवाओं को पूरी तरह से मुफ्त शिक्षा, किसानों के लिए आयोग, गरीब अगड़ों को सरकारी सहायता जैसे कई वादे किए.
मुलायम ने कहा कि मुसलमान की हालत कैसी है, यह सच्चर कमेटी की रिपोर्ट से पता चलता है. सपा सुप्रीमो ने वादा किया कि अगर केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनती है, तो न सिर्फ मुसलमानों के लिए बनने वाली योजना की कमेटी में मुस्लिम प्रतिनिधि होंगे बल्कि केंद्र की हर योजना में उन्हें 20 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.
जिन्हें फसलों का नहीं पता, वे बना रहे योजनाएं
यूपीए सरकार की कृषि नीतियों की तीखी आलोचना करते हुए मुलायम सिंह बोले कि ऐसे लोग केंद्र में किसानों की योजना बना रहे हैं जिन्हें फसलों की जानकारी भी नहीं है. मुलायम ने कहा कि हमारी सरकार आने पर जो किसान आयोग बनेगा उसमें आधे किसान प्रतिनिधि होंगे. उन्होंने उत्तर प्रदेश में सिंचाई मुफ्त करने और कर्ज माफ करने का जिक्र भी किया.
ऊंची जाति के लिए बनाएंगे आयोग
अगड़ी जातियों के मतदाताओं से मुलायम सिंह ने वादा किया कि इनमें भी गरीब है, मगर उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल पाती. इसलिए हम इनके लिए भी एक आयोग बनाकर इन्हें पिछड़ों और मुसलमानों जैसी सुविधा दिलाएंगे.
सभी को मिलेगी मुफ्त शिक्षा
युवाओं के बड़े वोट बैंक के लिए उन्होंने कहा कि अब पूरी शिक्षा मुफ्त होगी, क्योंकि शिक्षा और स्वास्थ से ही देश मजबूत होगा. उन्होंने गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, दिल और किडनी का इलाज सरकार की ओर से कराए जाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि सरकार धन की कमी से किसी की जान नहीं जाने देगी.
सिर्फ हमने प्रोन्नति में आरक्षण का विरोध किया
कांग्रेस और भाजपा पर प्रहार करते हुए मुलायम ने कहा कि एक छोटे से दल बसपा के साथ मिलकर ये दोनों संसद में प्रोन्नति में आरक्षण का विधेयक पास करके जूनियर को सीनियर पर बैठाना चाह रहे थे. मगर हमने विरोध किया और यहां के नगीना सीट से प्रत्याशी यशवीर सिंह ने ही लोकसभा में उस विधेयक को फाड़कर अपनी सदस्यता दांव पर लगा दी थी. उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा और कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी क्योंकि देश की दो तिहाई सीटें ऐसे राज्यों में हैं, जहां तीसरे मोर्चे की सरकारें हैं.
सबसे ज्यादा सीटें जिताओ, मुझे पीएम बनाओ
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा सांसद चुनकर भेजता है. तीसरे मोर्चे में यह तय किया गया है कि जिस दल के पास सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें होंगी, उसी दल का प्रधानमंत्री होगा. उन्होंने लोगों से केन्द्र में सपा का प्रधानमंत्री बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सीट जिताने की अपील की.